अंबा. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) की बदलो बिहार यात्रा की शुरुआत की गई है. काराकाट सांसद राजाराम सिंह के नेतृत्व में बारुण के इंद्रपुरी डैम से शुरू की गयी, जो नवीनगर होते हुए कुटुंबा पहुंची,जहां प्रखंड मुख्यालय अंबा में सभा का आयोजन किया गया. यात्रा में अरवल विधायक महानंद सिंह, फुलवारी शरीफ विधायक गोपाल रविदास, पाली विधायक डॉ संदीप कुमार, घोसी विधायक रामबली सिंह यादव सहित दर्जनों लोग शामिल रहे. संबोधित करते हुए काराकाट सांसद ने कहा कि बिहार में विकास अब भ्रष्टाचार चरमसीमा पर है. नीतीश कुमार अब बूढ़े हो गए. भाजपा उन्हें किनारे कर मुख्यमंत्री की कुर्सी हथियाना चाहती है, परन्तु बिहार को दक्षिणपंथी ताकतों के हाथ नहीं जाने देंगे. कहा कि भाजपा के कार्यकाल में सामंती ताकतों का मनोबल बढ़ा है. दलितों व महिलाओं पर हमले बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि पटना से लेकर जहानाबाद, काराकाट, औरंगाबाद व अरवल तक एनडीए का पत्ता साफ हो गया और इंडिया गठबंधन की जीत हुई है. यही कारण है कि राजनीति से प्रेरित होकर एनएच 139 के चौड़ीकरण की फाइल विभाग रद्द कर दिया गया है. जबकि यह सड़क आवागमन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. सड़क का चौड़ीकरण नहीं होने से ट्रैफिक अधिक होने के कारण यात्रा करने में काफी परेशानी होती है. सांसद ने सोन नहर के आधुनिकीकरण व इंद्रपुरी जलाशय के निर्माण की मांग दोहराई. कहा कि इंद्रपुरी जलाशय भीम बाराज से 18 किलोमीटर पहले बनाये जाने के लिए प्रस्तावित है. भाकपा माले इस बार विधानसभा में सभी जिलों में एक-एक सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.
एक्सप्रेसवे निर्माण से प्रभावित किसानों से किया मुलाकात
भारतमाला परियोजना के तहत बन रहे वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे से प्रभावित किसानों ने काराकाट सांसद से मुलाकात की. किसान नेता राजकुमार सिंह ने कहा कि सरकार जबरन जमीन हड़पना चाहती है सांसद ने कहा कि किसानों को न्याय दिलाने के लिए सड़क से संसद तक आवाज उठायी जायेगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए किसानों को भी तैयार रहना होगा. गांव गांव तक किसान महासभा का सदस्य बनाने तथा एकजुट होकर आंदोलन चलाने का सुझाव दिया. इस मौके पर मुनरिक राम, रमेश पासवान, संजय कुमार तेजा, वीरेंद्र मेहता, शंकर गुप्ता, मंटू कुशवाहा, वशिष्ठ प्रसाद सिंह आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है