21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : पत्नी को बचाने के दौरान करेंट लगने से पति की मौत

Aurangabad News:खेत में गंदा पानी फेंकने के दौरान टूटकर गिरे तार की चपेट में आयी महिला

औरंगाबाद ग्रामीण. नवीनगर प्रखंड के नरारी कलां खुर्द थाना क्षेत्र के मेंह गांव में बारिश के बाद खेत में गंदा पानी फेंकने के दौरान टूटकर गिरे हाई टेंशन तार की चपेट में आने से 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी. वहीं उसकी पत्नी व नातिन गंभीर रूप से झुलस गये. मृतक की पहचान मेंह निवासी सीताराम के रूप में हुई है. उसकी 65 वर्षीय पत्नी उत्तम देवी व नवीनगर प्रखंड के बारा पथरा गांव निवासी विदेशी राम की 18 वर्षीय बेटी अमृता कुमारी झुलस गयी है. घटना मंगलवार की दोपहर की है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उत्तम देवी ने बताया कि उसके घर के बाहर ही खेत है. जानवरों से बचाव के लिए लोहे के कटीले तार से खेत के चारों ओर घेराबंदी की गयी है. मंगलवार की दोपहर अचानक बारिश शुरू हो गयी. बारिश के दौरान पास से गुजरी हाइ टेंशन तार टूट कर गिर गया, जिसे किसी ने देखा नहीं था. बारिश के बाद वह घर के गंदे पानी को बाल्टी में लेकर फेंकने गयी थी. पानी फेंकने के दौरान अचानक करेंट के झटके से कुछ दूर फेंका गयी. इसके बाद पति सीताराम व नातिन अमृता दोनों बचाने के लिए खेत की तरफ दौड़े. इसी दौरान दोनों नाना और नातिन करेंट की चपेट में आकर झुलस गये. सीताराम को करेंट का झटका जोर से लगा और क्षण भर में ही उनकी मौत हो गयी. इधर, पत्नी उत्तम देवी व नातिन अमृता गंभीर रूप से झुलस गये. घटनास्थल के बाद वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. अफरा-तफरी की स्थिति रही. आसपास मौजूद अन्य लोगों ने जब तीनों को झूलसते देखा तो किसी तरह बिजली तार का कनेक्शन काटकर आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बारुण पहुंचाया. वहां के डॉक्टरों ने सीताराम का नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. पत्नी उत्तम देवी व नातिन अमृता कुमारी का प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर, सीताराम की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

बिजली बिभाग के कर्मचारियों पर लापरवारही बरतने का आरोप

सूचना पर बारुण थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर दाह संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया. घटना की सूचना पर जिला पार्षद अनिल यादव सदर अस्पताल पहुंचे और रोते-बिलखते परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके बाद सदर अस्पताल के नशामुक्ति वार्ड में भर्ती मृतक की पत्नी उत्तम देवी व नातिन अमृता कुमारी का हाला जाना. जिला पार्षद ने बिजली विभाग के कर्मियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि आश्चर्य की बात है कि इतनी सुदृढ व्यवस्था होने के कारण ग्रामीण इलाकों में नंगा तार है. बिजली विभाग के एक भी कर्मी गांव व बधार में घूम-घूमकर तार की स्थिति देखने नही जाते. अगर कर्मी समय-समय पर निगरानी व जांच पड़ताल करने जाते तो तार का सुदृढ़ीकरण करा दिया गया होता और हादसा नहीं होता.

ननिहाल में ही रह कर पढ़ाई करती है नातिन

बारुण थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि मेंह गांव में बिजली करेंट की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हुई है. उसकी पत्नी और नातिन झूलसी है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है और दोनों जख्मी नानी व नातिन का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है. सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि मृतक वृद्ध सीताराम की तीन बेटियां व दो बेटे हैं. सभी की शादी हो चुकी है. उसकी नातिनी अमृता अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई करती थी. वह 10वीं वर्ग की छात्रा है. नरारी कला खुर्द थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि बिजली करेंट से मौत हुई है. वहीं दो घायल हुए है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel