औरंगाबाद शहर. जिले के 108 हाई स्कूलों में आइएसएम लैब और सात विद्यालयों में अटल टिकरिंग लैब की स्थापना होगी. आईएसएम (इंटेग्रेटेड साइंस एंड मैथ) लैब स्थापित होने से छात्रों को विज्ञान और गणित के सिद्धांतों को गहराई से समझने में मदद मिलेगी. वहीं अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना के बाद छात्रों में नवाचार तकनीकी समझ एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास होगा. ये जानकारी शुक्रवार को शहर के सम्राट अशोक भवन में आयोजित जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (बीस सूत्री) की बैठक में दी गयी. बीस सूत्री के अध्यक्ष सह प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सुमन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कई मुद्दे उठे. जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने प्रभारी मंत्री, नवीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह, विधान पार्षद दिलीप कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अशोक सिंह, विधायक प्रतिनिधि, जिला कार्यान्वयन समिति के सदस्यों को पौधा देकर स्वागत किया गया. प्रभारी मंत्री ने विभिन्न विभागों के विकासात्मक कार्यों पर गहन चर्चा की, जिसमें महिला संवाद कार्यक्रम डॉ भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान, शिक्षा, पीएचइडी, वन प्रमंडल, कृषि, राजस्व, स्वास्थ्य, सड़क, मनरेगा, आवास, खाद्य आपूर्ति आदि जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दे पर विमर्श किया गया. उपाध्यक्ष अशोक सिंह ने बताया कि जीविका दीदी के कार्य हेतु पंचायत में भी जीविका भवन निर्माण कराया जाये. जिलाधिकारी ने बताया कि सभी प्रखंडों में जीविका भवन का निर्माण किया गया है. पंचायत में जीविका भवन निर्माण हेतु राज्य सरकार से कोई निर्देश प्राप्त नहीं है. जीविका दीदी को पंचायत में कार्य करने हेतु संबंधित पंचायत के पंचायत सरकार भवनों में कार्यालय उपलब्ध करा दिया जायेगा. इसके बाद डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान योजना की समीक्षा की गयी.
स्कूल स्तर से 50 हजार तक करा सकते हैं मरम्मत कार्य
शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान डीपीओ ने मध्याहन भोजन आदि की जानकारी दी. समग्र शिक्षा अभियान के तहत विद्यालयों में 50 हजार रुपये तक का मरम्मत कार्य प्रधानाध्यापक द्वारा कराए जा सकते हैं. जबकि 50 हजार से अधिक लागत वाले कार्य केवल बीएसईआईडीसी, पटना द्वारा निविदा प्रक्रिया के माध्यम से कराए जाएंगे.विभागों को क्षमता के अनुसार काम करने का निर्देश
राजस्व विभाग, वन विभाग सहित अन्य सभी विभागों की समीक्षा की गयी. प्रभारी मंत्री ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे निष्पक्ष एवं पूरी क्षमता के साथ कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित करें. बैठक में पुलिस अधीक्षक अंबरीष राहुल, उप विकास आयुक्त अनन्या सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी रुचि सिंह, डीपीआरओ इफ्तेखार अहमद, जिला योजना पदाधिकारी अविनाश प्रकाश, सभी वरीय उप समाहर्ता, सिविल सर्जन, सभी विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी के साथ-साथ जिला कार्यान्वयन समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे.लैब स्थापना का शीघ्र हो काम
शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले के सात विद्यालयों में अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना की जा रही है ताकि छात्रों में नवाचार तकनीकी समझ एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास हो सके. वहीं 108 उच्च विद्यालयों में आईएसएम लैब स्थापित की जा रही है जिससे छात्र विज्ञान और गणित विषयों को गतिविधियों और प्रयोगों के माध्यम से समझ सकें. उपाध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि रफीगंज प्रखंड की भदुकीकला पंचायत के रेगनियां में विद्यालय के सामने चापाकल खराब है, जिसे यथाशीघ्र मरम्मत करवाई जाये. बीस सूत्री सदस्य चंद्रभूषण सिंह ने कहा कि जिन विद्यालयों में नए भवन बने हैं, उनका शीघ्र हस्तांतरण किया जाए. इसके अतिरिक्त अन्य सदस्यों द्वारा विद्यालय संबंधी समस्याएं रखी गईं जिसपर प्रभारी मंत्री द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिये गये. सदस्य चंद्रभूषण सिंह उर्फ सोनू सिंह ने यह मुद्दा उठाया कि सदर अस्पताल में एंबुलेंस ड्राइवर के लिए बैठने की व्यवस्था नहीं होने से एंबुलेंस चालक समय पर नहीं मिल पाते हैं. इसलिए एक सुरक्षित स्थान निर्धारित किया जाये. वहीं, नवीनगर विधायक ने कहा कि जिले में मात्र एक स्थान पर पोस्टमार्टम की सुविधा है और केवल एक शव वाहन उपलब्ध है जिससे परेशानी होती है. उन्होंने सदर अस्पताल में जल जमाव की समस्या भी उठायी. सिविल सर्जन ने बताया कि नया पोस्टमार्टम हाउस अनुमंडलीय अस्पताल दाउदनगर में बनाया जायेगा. डीएम ने बताया कि एनटीपीसी से एक शव वाहन लिया जाएगा जिसका संचालन नगर परिषद द्वारा किया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है