औरंगाबाद शहर. औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय में सोमवार को एडीजे तीन के रूप में न्यायाधीश आनंदिता सिंह ने पदभार ग्रहण किया और कोर्ट में चल रहे वादों की जानकारी ली. अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद की प्रथम महिला न्यायाधीश रहीं आनंदिता सिंह सबजज के पद पर 12 अप्रैल 2018 में आयी थीं. कुछ समय के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव भी रही थीं. 29 मार्च 2019 से 10 मई 2022 तक एडीजे पद पर रहीं. इसके बाद उनका तबादला जहानाबाद हो गया था. न्यायाधीश आनंदिता सिंह को दोबारा व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में पदभार ग्रहण करने पर लोक अभियोजक पुष्कर अग्रवाल, स्पेशल पीपी कुमार योगेंद्र नारायण सिंह, जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष विजय कुमार पांडेय, महासचिव जगनारायण सिंह, स्पेशल पीपी शिवलाल मेहता, पूर्व अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह सहित अन्य ने शुभकामनाएं दी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है