औरंगाबाद/हसपुरा. हसपुरा थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में विषैला पदार्थ खाकर 32 वर्षीय महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. मृत महिला की पहचान उक्त गांव निवासी धर्मनाथ सिंह की पत्नी संजू देवी के रूप में हुई है. घटना गुरुवार की रात की बतायी जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धर्मनाथ सिंह ने संजू देवी के साथ दूसरी शादी की थी. इसके कुछ वर्ष पूर्व धर्मराज सिंह की पहली पत्नी की मौत हो गयी थी. परिजनों द्वारा पहली पत्नी की हत्या करने का आरोप भी लगाया गया था. मामले में वह जेल भी गया था. पता चला कि जेल से छूटने के बाद धर्मनाथ सिंह ने संजू के साथ दूसरी शादी की. हालांकि शादी के कुछ दिनों बाद तक सब कुछ ठीक-ठाक चला. अचानक घरेलू विवाद को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया. अक्सर दोनों छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा किया करते थे. जानकारी यह भी मिली कि संजू देवी अपने पति धर्मनाथ सिंह पर अवैध संबंध का आरोप लगाती थी. हालांकि महिला ने किस बात को लेकर जहर खाकर अपनी जान दी, इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं है. मामला संदेह के घेरे में है. पता चला कि गुरुवार की रात खाना खाने के बाद सभी लोग घर में सोए हुए थे. जब महिला की मौत की सूचना परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया. कुछ लोगों ने घटना की सूचना हसपुरा थाना की पुलिस को दी. सूचना पर हसपुरा थाना की पुलिस रतनपुर गांव पहुंची और परिजनों से जरूरी पूछताछ के उपरांत महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इसके बाद दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है. हसपुरा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि रतनपुर गांव में एक महिला की मौत हुई है. प्रथम दृष्टया जहर खाने से मौत होना प्रतीत होता है. वैसे साक्ष्य संकलन के लिए एफएसएल की टीम को भी उक्त गांव में भेजा गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है