औरंगाबाद कार्यालय. औरंगाबाद शहर के अनुग्रह नारायण नगर भवन में शुक्रवार को आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह जिले के होनहार छात्र-छात्राओं के लिए कई मायने में यादगार रहेगा. प्रभात खबर ने न सिर्फ प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं में उत्साह भरने का काम किया है, वरन वैसे छात्र जो पढ़ाई कर रहे हैं, उनमें भी आगे बढ़ने और इस तरह के सम्मान को पाने के प्रति ललक पैदा कर उनका उत्साहवर्धन किया है. इस तरह के कार्यक्रम के लिए प्रभात खबर की सराहना हो रही है. एक सप्ताह पहले से ही विद्यार्थियों में सम्मान पाने के लिए उत्सुकता देखी जा रही थी. शुक्रवार की सुबह से ही जिले के विभिन्न प्रखंडों से प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का जत्था नगर भवन पहुंचने लगा. दिन के 10 बजे तक नगर भवन छात्र-छात्राओं, अभिभावकों व शिक्षकों से भर गया. इस दौरान इंटर और मैट्रिक परीक्षा में बेहतरीन अंक प्राप्त करने वाले करीब 600 से अधिक छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. उद्घाटन के वक्त टाउन हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. अतिथियों और स्पॉसरों ने बच्चों को उनकी प्रतिभा का सम्मान करते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. अतिथियों के आशीर्वचन से बच्चों का उत्साह और चरम पर पहुंच गया. कार्यक्रम का सफल संचालन उद्घोषक नारायणा मिशन स्कूल के प्राचार्य एके सिन्हा व देखरेख शिक्षक डॉ निरंजय कुमार ने किया.
डीएम ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन
प्रतिभा सम्मान समारोह का उद्घाटन जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह, लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश चंद्रा, श्रीभागवत प्रसाद सिंह मेमोरियल बीएड कॉलेज के अध्यक्ष अभय कुमार सिंह, को-ऑपरेटिव के चेयरमैन संतोष कुमार सिंह, रेडक्रॉस के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह, राजद के प्रदेश महासचिव ईं सुबोध कुमार सिंह, जन सुराज नेत्री अर्चना चंद्र यादव, अधिवक्ता सिद्धेश्वर विद्यार्थी, रामजीत सिंह, पैक्स अध्यक्ष सौरभ सिंह, स्वर्णजीत सिंह के अलावा कार्यक्रम के प्रायोजकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर प्रो संतोष सिंह, राजद नेता डॉ रमेश यादव, उदय उज्जवल, चंदन कुमार, अनिल टाईगर, समाजसेवी रंजन सिंह, नारायणा क्लास के निदेशक सतीश रंजन, अशोक पांडेय, जितेंद्र गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह चंद्रवंशी, आदित्य श्रीवास्तव, प्रो शिवपूजन सिंह, अजीत चंद्रा, शिव कुमार गुप्ता, विराट क्लासेस के निदेशक अमित सिंह, सचदेवा कॉमर्स धीरज सिंह सचदेवा, हरीओम कॉमर्स के सत्यम कुमार, डीएवी के सत्योम कुमार, अधिवक्ता सतीश स्नेही, समाजसेवी रंजीत सिंह, जिला पार्षद अनिल यादव, मन्नु सिंह, विवेक सिंह चौहान, आशुतोष मोनू आदि मौजूद थे.समाज को सशक्त बनाने में शिक्षा का अहम योगदान : डीएम
जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने, उन्हें तत्परता से पढ़ाई कर काबिल इंसान बनाने के लिए प्रभात खबर की जितनी सराहना की जाये कम है. ऐसे कार्यक्रम से बच्चे मोटिवेट होते है. माता-पिता भी मोटिवेट होते है. शिक्षा के बिना कुछ भी कहना संभव नहीं है. समाज को सशक्त बनाने में शिक्षा का अहम योगदान है. उन्होंने बच्चों को ईमानदारी व तत्परता से मेहनत करने की सलाह दी. सबकुछ पाने के लिए शिक्षा को जरूरी बताया.प्रायोजकों का प्रभात खबर ने जताया आभार
प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रायोजकों ने अपनी शानदार भूमिका से कार्यक्रम को चार चांद लगा दिया. इसमें टाइटल स्पॉसर शारदा यूनिवर्सिटी, मेन स्पॉसर मानव रचना, एजुकेशनल पार्टनर इंटरनेशनल स्कूल ऑफ मैनजमेंट पटना, नॉलेज पार्टनर मेंटर्स एडूसर्व, एकेडमिक पार्टनर इम्पैक्ट व पावरर्ड बाई उषा मार्टिन यूनिवर्सिटी शामिल थे. इसके अलावा कार्यक्रम के एसोसिएट पार्टनर्स के तौर पर लोजपाद (रामिवालस) के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश चंद्रा, श्री भागवत प्रसाद सिंह मेमोरियल बीएड कॉलेज, सीतयोग इंजीनियरिंग कॉलेज, लाॅर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल, रामसिद्ध होटल एंड रिसॉर्ट दाउदनगर, ज्ञान ज्योति शिक्षण केंद्र दाउदनगर, जन सुराज के वरिष्ठ नेता नंद किशोर यादव, बीएल इंडो ग्रुप, पैक्स अध्यक्ष सौरभ सिंह, विद्या निकेतन ग्रुप, महेश एकेडमी, ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल, नारायणा मिशन स्कूल, अडानी इंटरनेशनल स्कूल, आदित्यन रेस्टोरेंट, संत जोसेफ स्कूल अंबा, ऑक्सफोर्ड अंबा, विद्या टॉपर्स अंबा, दाउदनगर मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी, हॉली क्रॉस एकेडमी सहित तमाम प्रायोजकों का प्रभात खबर आभार प्रकट करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है