21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : प्रखंड कार्यालय परिसर में पंचायत सरकार भवन बनाने का विरोध

ओबरा के लोगों में नाराजगी, जगह अन्य जगह बनाने की मांग, उसी जगह पर 10 वर्ष पहले कराया था तालाब का निर्माण

ओबरा. ओबरा प्रखंड कार्यालय परिसर में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य शुरू कराये जाने पर स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है. ग्रामीणों ने पंचायत सरकार भवन ब्लॉक परिसर के बजाय ओबरा पंचायत के किसी अन्य जगहों पर निर्माण कराये जाने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि जिस जगह पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा रहा है. वहां पहले से महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत तालाब का निर्माण लगभग छह लाख की लागत से 10 वर्ष पहले कराया गया था. यहां तक कि निर्माण कार्य के बाद ओबरा के पूर्व मुखिया पूनम देवी द्वारा उक्त तालाब का सौंदर्यीकरण कराया गया था तथा संबंधित पदाधिकारी द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत किया गया था, लेकिन पुन: संबंधित पदाधिकारी द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करते हुए पंचायत सरकार भवन का कार्य कराया जा रहा है. नियम को ताक पर रखकर निर्माण कराया जा रहा है. ओबरा के लोगों का कहना है कि एक ही जमीन पर दो योजना का कार्य कराया जा रहा है. इस संबंध में अतुल जायसवाल, संजय मालाकार, विनोद कुमार, अंबुज शर्मा, बिंदा सिंह ने बताया कि जब अन्य कार्यों का निबटारा प्रखंड कार्यालय में होता ही है, तो पंचायत सरकार भवन ब्लॉक परिसर में बनाने का क्या औचित्य है. जदयू प्रखंड अध्यक्ष व 20 सूत्री अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि किसी भी दृष्टिकोण से ब्लॉक परिसर में बनाया जाना उचित नहीं है. सीपीआइ माले नेता मुनारिक राम ने कहा कि गौतम बुद्ध टाउन हॉल के सटे तालाब को भरकर उस पर पंचायत सरकार भवन बनाया जाना ठीक नहीं है. सरकार हर जगह तालाब खुदवाने की बात करती है और तालाब को भरकर उसपर पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जाना कहीं से भी न्यायोचित नहीं लगता है. भाजपा नेता कौशिक दुबे ने कहा कि अगर पंचायत सरकार भवन ब्लॉक परिसर से हटकर कहीं अन्य जगह नहीं बनाया गया तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे. शिक्षक नेता अजीत कुमार व कमलेश कुमार विकल ने कहा कि ग्राम पंचायत ओबरा में कई ऐसी जगह हैं, जहां पंचायत सरकार भवन बनाकर ग्रामीणों की यथोचित मांग को देखते हुए पंचायत वासियों की नाराजगी को दूर किया जा सकता है. पूर्व विधायक प्रतिनिधि प्रो सत्येंद्र नारायण सिंह ने कहा कि ब्लॉक परिसर में ऐसे ही पूरे प्रखंड के लोग अपने काम के लिए प्रतिदिन आते हैं. ऐसी स्थिति में एक ग्राम पंचायत के लोगों को पंचायत सरकार भवन में जाने का उनके अंदर कोई विशेष उत्साह व खुशी ही नहीं रह जायेगी. यह कार्य लगभग ढ़ाई करोड़ की लागत से कराया जा रहा है. बीपीआरओ विकास कुमार से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विभागीय निर्देशानुसार व सुरक्षा की दृष्टिकोण से यहां निर्माण कराया जा रहा है. प्रखंड विकास पदाधिकारी युनूस सलीम ने बताया कि पंचायत सरकार भवन ब्लॉक परिसर में बनने की मुझे जानकारी नहीं है. वैसे स्थानीय पदाधिकारी द्वारा उक्त कार्य में अनभिज्ञता जाहिर की जा रही है. इस पर सवाल यह उठ रहा है कि उक्त कार्य के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र किस पदाधिकारी द्वारा निर्गत किया गया. पंचायत की मुखिया सीमा अग्रवाल ने बताया कि मुझसे इस संबंध में ना तो कभी राय ली गई है और ना जानकारी ही दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel