दाउदनगर. एनएच 139 के औरंगाबाद-पटना रोड पर दाउदनगर के तरारी से डीएवी के बीच एवं केरा से शमशेरनगर ठाकुर बिगहा तक डंपिंग से बालू उठाव होने के कारण भीषण जाम लगा रहा. दाउदनगर से औरंगाबाद, अरवल एवं पटना जाने वाले लोंगो को भीषण जाम के कारण काफी परेशानी झेलनी पड़ी.बालू खनन बंद होने के बाद गुरुवार से डंपिंग स्थल से बालू की निकासी शुरू हुई और भीषण जाम लगना शुरु हो गया. गुरुवार को दिन से लेकर रात तक जाम का नजारा दिखा. शुक्रवार को सुबह से ही जाम का नजारा देखा गया. दिन बढ़ने के साथ ही जाम की समस्या बढ़ती गयी. डंपिंग स्थल एन एच 139 पर कई स्थानों पर मुख्य सड़क के किनारे बना दिये गये हैं. बालू घाट की ओर जानेवाले रास्ते में भी डंपिंग स्थल बना दिये गये. लोगों का कहना है कि खनन विभाग द्वारा डंपिंग स्थल से बालू उठाव की स्वीकृति तो दे दी गयी, लेकिन एनएच 139 की कम चौड़ाई और ट्रैफिक बोझ को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर ट्रैफिक रुट प्लान नहीं किया गया. बालू के वाहनों के लिए अलग पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई. इधर,बालू लेने के लिए अचानक ट्रकों की संख्या बढ़ गयी. काफी संख्या में ट्रक पहुंच गये. ट्रक चालकों द्वारा बेतरतीब तरीके से सड़क पर ही ट्रकों को लगा दिया गया. यहां तक कि कहीं-कहीं दो लाइन में ट्रक लगा दिये गये. एक तरफ जहां डंपिंग स्थल से बालू लोड कर ट्रक निकल रहा है तो दूसरी तरफ बालू लोड करने के लिए ट्रक डंपिंग यार्ड तक जा रहा है.वहीं,तरारी से डीएवी के बीच औरंगाबाद रोड की ओर से तथा केरा तथा शमशेरनगर के बीच पटना रोड की ओर से वाहनों का आवागमन होता रहा. देखते-देखते भीषण जाम लग गया और जाम से लोग परेशान रहे.
पुलिस को करनी पड़ी काफी मशक्कत
जाम को हटाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस की एक टीम तरारी से डीएवी के बीच जाम को हटाने में लगी रही तो एक टीम केरा से शमशेर नगर,ठाकुर बिगहा के बीच लगे जाम को हटाने में लगी रही. थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह स्वयं जाम हटाने में लगे रहे. थानाध्यक्ष ने बताया कि दूसरे लाइन में लगे ट्रकों को हटवा कर एक ही लाइन में लगवा दिया गया है. दूसरी लाइन में लगे ट्रकों सेजुर्माने के रुप में 22 हजार रुपये की वसूली की गई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है