रफीगंज. पौथु थाना क्षेत्र के भेटनिया गांव में जमीन विवाद को सुलझाने पहुंचे पुलिसकर्मी वापस लौटने के क्रम में उस समय बाल-बाल बच गये, जब वापस लौटने के क्रम में पुलिस वाहन नदी के पानी में चला गया. जानकारी के अनुसार, पौथु थाने के पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस कर्मी गांव में जमीन विवाद को सुलझाने के लिए पहुंचे थे. भेटनिया गांव तीन तरफ से मदाड नदी से घिरा है. पौथु थाना जाने के लिए भेटनिया के ग्रामीण इसी नदी को पार कर आवागमन करते हैं. ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर नदी पार करने के लिए ह्यूम पाइप बिछाकर कुछ रास्ता बनाया है, जो पर्याप्त नहीं है. जमीन विवाद को सुलझाने के लिए थाने से पुलिसकर्मी सोमवार को गांव में गये. इधर से जाने में तो पुलिस गाड़ी किसी तरह पार गयी, लेकिन घुमावदार और खड़ा रास्ता होने के कारण लौटते वक्त चालक असंतुलित हो गया और पुलिस वाहन नदी के पानी में चला गया. पुलिस गाड़ी फंस गयी और पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गये. ग्रामीणों के सहयोग से गाड़ी को निकाला गया. थानाध्यक्ष सोमेश्वर नाथ ने बताया कि नदी से ही रास्ता है. दो गाड़ी जांच में गयी थी. एक गाड़ी आगे निकल गयी और दूसरी गाड़ी फंस गयी, जिसे निकाल लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है