औरंगाबाद ग्रामीण. शहर के नागा बिगहा रोड स्थित निजी अस्पताल में ड्रेसर का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में जिले भर से लगभग 90 से अधिक ग्रामीण चिकित्सकों से भाग लिया. ड्रेसिंग प्रोग्राम में डायबिटीज, फूट अल्सर, ब्लड सुगर, प्रेशर, अल्सर सहित अन्य रोगों के बारे में गोल्ड मेडलिस्ट डॉ अभिषेक कुमार सिंह ने ग्रामीण चिकित्सकों को अवगत कराया. ग्रामीण चिकित्सक कार्यक्रम को लेकर बहुत ही उत्साहित थे. साथ ही ग्रामीण चिकित्सकों ने कहा कि ऐसे प्रोग्राम प्रत्येक महीने में आयोजित किया जाना चाहिए, जिससे ग्रामीण चिकित्सकों को बीमारियों के बारे में जानकारी मिल सके. इस दौरान ग्रामीण चिकित्सकों को नये रोग के इन्फेक्शन के बारे में जानकारी दी गयी और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर फर्स्ट एड करने के लिए प्रेरित किया गया. ग्रामीण चिकित्सकों ने कहा कि औरंगाबाद में गोल्ड मेडलिस्ट डॉ अभिषेक कुमार जैसे सर्जन की कमी थी जो अब जाकर पूरी हुई. इसके बाद डॉ अभिषेक कुमार सिंह द्वारा सभी ग्रामीण चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. उन्होंने बताया कि सेवा संसार का सर्वोत्तम धर्म है. हमें जब भी सेवा का अवसर मिले, उसमें कभी भी चूकना नहीं चाहिए. इस दौरान ग्रामीण चिकित्सक डॉ अर्जुन कुमार रवि, सचिव ग्रामीण चिकित्सक डॉ डीएन प्रजापति, डॉ संतोष कुमार, डॉ अजय कुमार, डॉ रामश्रय, डॉ मिथिलेश कुमार, डॉ वसीम, डॉ एमडी नासिर, डॉ धर्मेंद्र, डॉ नसीम अंसारी, डॉ अभय, डॉ अभिमन्यु, डॉ रामनिवास, डॉ वसीम अकरम, डॉ उमेश प्रजापति सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है