22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News: 518 लीटर विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, 5 हजार लीटर देसी शराब नष्ट

Aurangabad News: औरंगाबाद पुलिस ने एक कार से करीब 518 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है। एक तस्कर को भी मौके से गिरफ्तार किया है। जिले में तस्करों के खिलाफ पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

Aurangabad News: औरंगाबाद के ढ़िबरा पुलिस ने बड़वासोई स्कूल के पास से एक कार से करीब 518 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने शराब तस्कर को भी मौके से गिरफ्तार किया है। तस्कर की पहचान ढिबरा थाना क्षेत्र के वारान्डा गांव के अवधेश मिस्त्री के बेटे जयप्रकाश कुमार के रूप में है। इसके अलावा मदनपुर थाना की पुलिस ने रानीडीह गांव से 60 लीटर देसी महुआ शराब को जब्त किया है। 5000 लीटर जावा महुआ नष्ट किया गया है। रफीगंज के भादवा से 22 लीटर, फेसर से 2 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की है। 

एसपी का बयान

औरंगाबाद एसपी अंबरीश राहुल ने जानकारी देते हुए बताया कि औरंगाबाद पुलिस जिले में शराब निर्माण, शराब की बिक्री, भंडारण और शराब तस्कर के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 84 लीटर देसी महुआ, 518 लीटर 400 एमएल विदेशी शराब एक कार से बरामद किया गया है। एसपी ने आगे कहा कि लगातार जिले में शराब तस्करों के खिलाफ छापेमारी जारी रहेगी। जब्त शराब की कीमत करीब 5 लाख रुपए बताई जा रही है। 

5 लाख की हुई चोरी 

बीते दिन रफीगंज थाना क्षेत्र के भल्लू खैरा गांव में चोरों ने घर में घुसकर 80 हजार नकद व पांच लाख रुपये के जेवरात व अन्य सामान उड़ा लिये. घटना की भनक घर में रहे लोगों को नहीं लगी. वैसे जिन-जिन कमरों में परिवार के सदस्य सोये हुए थे उन कमरो के दरवाजे को चोरों ने बाहर से बंद कर दिया था. वैसे चोरी की घटना देवनंदन यादव के पुत्र विकास कुमार के घर में हुई है. 

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel