गोह. प्रखंड के परासी गांव में आयोजित दो दिवसीय किसान महापंचायत के दूसरे दिन काराकाट के सांसद राजाराम सिंह ने किसानों के बीच पहुंचकर उनका मनोबल बढ़ाया और सरकार की नीतियों पर तीखा प्रहार किया. अध्यक्षता पूर्व पैक्स अध्यक्ष वीरमणि द्विवेदी एवं मंच संचालन अजय कुमार आर्य ने किया. धरना के दौरान अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले किसानों ने अपनी समस्याओं से संबंधित मांगपत्र जिला पार्षद शोभा कुमारी, किसान सभा के अंचल सचिव अरुण कुमार और उपाध्यक्ष श्याम सुंदर के माध्यम से संयुक्त रूप से सौंपा. सांसद राजाराम सिंह ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह देश किसानों का है, कारोबारियों का नहीं. दुर्भाग्य है कि हमारे प्रधानमंत्री विदेश में जाकर कहते हैं कि उनके खून में व्यापार है. यही कारण है कि किसान हित की बात करने से सरकार कतराती है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि हमीदनगर पुनपुन बराज परियोजना से प्रभावित किसानों की लड़ाई उनकी अपनी लड़ाई है. जब तक ताकत है, उनके लिए लड़ता रहूंगा और यह लड़ाई जीतूंगा. सांसद ने ऐलान किया कि किसानों की मांगों को लेकर वे जल्द ही दो दिवसीय आमरण अनशन करेंगे. उन्होंने कहा सरकार पर भरोसा नहीं है, लेकिन संघर्ष पर पूरा भरोसा है.
फर्जी मुकदमे और दमन का विरोध
सांसद ने जिला पर्षद सदस्य श्याम सुंदर पर दर्ज फर्जी मुकदमे की आलोचना करते हुए कहा कि यह सत्ता की दमनात्मक नीति का संकेत है. उन्होंने कहा यह क्षेत्र संघर्ष और क्रांति की भूमि रही है. हमें अपने पुरखों की विरासत को याद करते हुए तीखा संघर्ष करना होगा.वक्ताओं ने सरकार की मंशा पर उठाये सवाल
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्याम सुंदर ने कहा कि जब-जब सरकार डरती है, पुलिस को आगे कर देती है. लाठी-गोली की सरकार किसानों की आवाज दबाना चाहती है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. विशिष्ट अतिथि कॉ सुरेश प्रसाद यादव ने कहा कि हमीदनगर परियोजना के किसान खुद को अकेला न समझें, किसान सभा उनकी हर लड़ाई में साथ खड़ी है.औरंगाबाद-बिहटा रेल लाइन संघर्ष समिति के संयोजक मनोज सिंह यादव ने नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार किसानों के हितों की जगह ठेकेदारों को मालामाल करने में लगी है. जगदेव बाबू का सपना था कि हमीदनगर, मोरहर और दरधा नदियों पर बांध बनाकर खेतों की सिंचाई हो, लेकिन सरकार उस सपने को चकनाचूर कर रही है. धरना को राजद किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नंदलाल सिंह, देलरूल पासवान, महेंद्र नाथ, वशिष्ठ शर्मा, लखन पासवान, शंकर साव, अरुण कुमार, वीरेंद्र चौबे, महेश्वर यादव और कांग्रेस नेता अरविंद शर्मा सहित कई अन्य नेताओं ने संबोधित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है