22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

औरंगाबाद में ठनका ने बुझा दिया घर का इकलौता चिराग, माता-पिता और तीनों बहनों का बुराहाल, पसरा मातम

Aurangabad News: मौत की खबर सुनते ही परिजन शव से लिपटकर चीत्कार उठे. परिजनों की चीत्कार से सदर अस्पताल का कोना-कोना दहल उठा. अमर घर का इकलौता चिराग था. उसकी तीन बहनें हैं. तीन बहनों में एक बहन की शादी हो गई है और दो बहनों की शादी करनी है. कुछ दिनों से पिता की तबीयत खराब चलने से के कारण घर की पूरी जिम्मेवारी अमर के कंधे पर ही थी.

Aurangabad News: औरंगाबाद जिला के कुटुंबा प्रखंड के अंबा थाना क्षेत्र के अतरौली बन गांव में बधार में धान का बिचड़ा देखने गए एक 18 वर्षीय युवक की बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई. मृतक की पहचान दिलीप सिंह के पुत्र अमर कुमार के रूप में हुई है.

पिता की तबियत खराब चल रही थी

मंगलवार के दोपहर ढाई बजे सदर अस्पताल में परिजनों ने बताया कि कुछ दिनों से अमर के पिता की तबीयत खराब चल रहा है. सोमवार को अमर के पिता दिलीप सिंह औरंगाबाद शहर के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके साथ उनकी पत्नी भी अस्पताल में ही है. अमर घर पर अकेला था. सोमवार को ही उसने धान का बिचड़ा बोया था. जब मंगलवार की दोपहर अचानक तेज बारिश होने लगी तो वह बधार स्थित खेत में बोए गए धान के बिचड़े को देखने गया की बारिश के दौरान तेज पानी के बहाव में बिचड़ा बह गया या बच रहा है.

जैसे ही वह खेत पर पहुंचा तभी तेज गर्जन हुआ और अचानक वज्रपात गिरा, जिसकी चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. आसपास खेतों में काम कर रहे जब अन्य किसानों की नजर अमर पर पड़ी तो शोरगुल मचाया. शोरगुल की आवाज सुनकर परिजन और ग्रामीण पहुंचे और उसे जिंदा समझकर आनन-फानन में इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कुटुंबा पहुंचाया, जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने अमर का नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

गांव में मातम पसरा

अंबा थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया की वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत हुई है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. इधर सदर अस्पताल के कर्मियों ने घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी. सूचना पर नगर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर परिजनों से जरूरी पूछताछ के उपरांत पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई.

इसके बाद दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के 9400000 परिवारों के बैंक अकाउंट में आएंगे 2-2 लाख! जानिए कौन-कौन होंगे इसके हकदार

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel