रफीगंज. पुलिस ने शुक्रवार को रफीगंज थाना क्षेत्र में जाली नोटों के साथ पकड़े गये शातिर ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है़ जिसके बाद से न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया है. उसकी गिरफ्तारी व बरामदगी से संबंधित जानकारी सदर एसडीपीओ दो चंदन कुमार ने साझा की है. एसडीपीओ ने बताया कि 13 जून को रफीगंज थानाध्यक्ष को जानकारी मिली कि एक ऑटो का चालक विनोद कुमार जाली नोट लेकर भदवा से रफीगंज बाजार में किसी दुकानदार को देने जा रहा है. इसके बाद पुलिस द्वारा डाकबंगला तीन मुहान पर पहुंचकर वाहन जांच शुरू कर दी गयी. वाहन जांच में उक्त ऑटो को रोककर उसके चालक विनोद कुमार की तलाशी ली गयी. ऑटो के पीछे वाले सीट के नीचे रखा प्लास्टिक का एक पैकेट मिला. उसमें रखे 100 रुपये का 240 पीस, 200 रुपये का 194 पीस यानी 62800 रुपये के जाली नोट बरामद किये गये. इसके बाद चालक विनोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में चालक के विरुद्ध रफीगंज थाना में कांड संख्या-277/25 दर्ज किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार चालक रफीगंज थाना क्षेत्र के कौआखाप गांव निवासी चंद्रदीप यादव का पुत्र है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है