औरंगाबाद शहर. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों के आलोक में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा मतदाता सूची के शुद्धिकरण, अद्यतन एवं समावेशीकरण के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रभावी कार्ययोजना संचालित की जा रही है. इस अभियान का उद्देश्य है कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे तथा आगामी निर्वाचन पूर्णतः निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न हो. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के निर्देशानुसार कोई मतदाता छूटे नहीं के संकल्प के साथ जिले के सभी प्रखंडों एवं पंचायतों में व्यापक जन-जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है. इस क्रम में गणना प्रपत्र भरवाने एवं मतदाताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिउ टेंपो, ई-रिक्शा, ऑटो आदि वाहनों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. इन वाहनों द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए मतदाताओं एवं वंचित तबकों को जानकारी दी जा रही है कि वे निर्धारित अवधि में निर्वाचन नामावली में नाम जुड़वाने, सुधार कराने अथवा विलोपन के लिए आवेदन अवश्य करें. इसके अलावा सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया है कि वे घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क स्थापित कर उन्हें गणना प्रपत्र भरने में सहयोग प्रदान करें. इस कार्य का अनुश्रवण जिला निर्वाचन शाखा द्वारा सतत रूप से किया जा रहा है तथा संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) अपने-अपने क्षेत्राधिकार में विशेष रूप से निगरानी रखते हुए अभियान को गति प्रदान कर रहे हैं. जिला प्रशासन ने सभी लोगों से अपील की है कि वे अपने नाम की निर्वाचन सूची में अनिवार्य रूप से पुष्टि करें एवं पात्रतानुसार नाम जोड़वाने, सुधार कराने अथवा विलोपन की प्रक्रिया में सहभागी बनकर लोकतांत्रिक व्यवस्था को सशक्त करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है