दाउदनगर.
बिजली विभाग द्वारा भखरुआं बाजार रोड स्थित लाल मार्केट के पास शिविर लगाकर लोगों को 125 यूनिट प्रतिमाह मुफ्त बिजली के बारे में जागरूक किया गया. इससे संबंधित पंपलेट भी बांटे गये. जागरूकता शिविर में लोगों को बिहार सरकार की इस घोषणा व निर्णय के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. बिजली आपूर्ति प्रमंडल दाउदनगर के कार्यपालक विद्युत अभियंता मो मुख्तार आलम, सहायक विद्युत अभियंता राजीव झा व कनीय विद्युत अभियंता मनोज कुमार सिंह उपस्थित थे. कार्यपालक विद्युत अभियंता ने कहा कि घरेलू उपभोक्ताओं में कुटीर ज्योति, डीएस वन और डीएस टू आता है. डीएस वन घरेलू ग्रामीण को और डीएस टू घरेलू शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को कहा जाता है. जुलाई महीने से घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली दी जा रही है. एक अगस्त को जो बिल बनेगा उसमें यदि जुलाई महीने में घरेलू उपभोक्ताओं का 125 मिनट बिजली खपत होता है तो उनका बिल शून्य हो जायेगा. उन्हें एक रुपया भी भुगतान नहीं करना पड़ेगा. उनके यहां अगर पहले का बकाया है तो वही राशि भुगतान करनी होगी 125 यूनिट से अधिक बिजली खपत होने पर 125 यूनिट के बाद जो बिजली खपत होगी, सिर्फ उसी का बिल भुगतान करना है. सहायक अभियंता ने कहा कि सरकार की यह कल्याणकारी और महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका लाभ बिजली उपभोक्ताओं को मिल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है