21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

26 से 28 मई विशेष अभियान चलाकर बनेगा आयुष्मान कार्ड : डीएम

आयुष्मान भारत योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जिला प्रशासन द्वारा 26 से 28 मई तक विशेष अभियान चलाया जायेगा

औरंगाबाद शहर. आयुष्मान भारत योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जिला प्रशासन द्वारा 26 से 28 मई तक विशेष अभियान चलाया जायेगा. इसके तहत 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड और अन्य पात्र लाभार्थियों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाये जायेंगे. ग्रामीण इलाकों तक चलने वाले तीन दिनों के इस विशेष अभियान में 128755 लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इसकी जानकारी जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने शनिवार को दी. उन्होंने बताया कि औरंगाबाद व दाउदनगर नगर पर्षद तथा देव, बारुण, रफीगंज व नवीनगर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे नगर निकाय कार्यालय, मुख्य पार्क, मॉर्निंग वाक स्थल जैसे उपयुक्त स्थानों पर सुबह छह बजे से साढ़े नौ बजे तक शिविर लगवाएं. सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को कहा गया है कि आशा के माध्यम से डोर-टू-डोर जाकर पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें. डीपीसी व डीआईटीएम को निर्देश दिया गया है कि चिह्नित कर्मियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से विशेष प्रशिक्षण दें. लाभार्थियों की सूची की प्रतिलिपि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को दी जाएगी. प्रत्येक प्रखंड स्तर पर माईकिंग, बैनर और प्लैक्स के माध्यम से जागरूकता फैलाई जायेगी. सीएससी के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर और को-ऑर्डिनेटर को बीडीओ से समन्वय कर शिविरों में वीएलई की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा गया है. सभी संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि शिविर के हर दिन शाम पांच बजे तक कार्ड निर्माण से जुड़ी रिपोर्ट की सॉफ्ट और हार्ड कॉपी को सौंप दी जाये. आयुष्मान कार्ड के तहत पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा है. वैसे जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने के लक्ष्य के आलोक में लगभग सवा आठ लाख बनाया गया है.

सुदृढ़ीकरण के लिए 366 पथ चिह्नित

जिले की ग्रामीण इलाके की सड़कों की खराब स्थिति के बारे में शिकायतें मिल रही थी. इस ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया गया. इसपर औरंगाबाद व दाउदनगर डिविजन में 366 पथों को चिह्नित किया गया है, जिसे सुदृढ़ दिया जायगा. ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा करीब 830 किलोमीटर सड़क का सुदृढ़ीकरण किया जायेगा. उम्मीद है अगले माह से तेजी से काम होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel