औरंगाबाद नगर. महात्मा गणिनाथ जी का 95वां जन्मोत्सव मनाने की तैयारी शुरू हो गयी है. इस आयाजन में हजारों लोग शामिल होते है. पूजा-पाठ का दौर चलता है. इस आयोजन को लेकर बभनडी स्थित बाबा गणिनाथ धर्मशाला में समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों के साथ-साथ संबंधित समाज की बैठक हुई. अध्यक्षता देव नगर पंचायत के नगर अध्यक्ष पिंटू साहिल ने की व संचालन कानू हलवाई संघर्ष सेना के जिलाध्यक्ष राम पुकार गुप्ता ने किया. बैठक में शिवदास प्रसाद, अनुज कुमार, अजीत प्रसाद, शिक्षक रंजन कुमार, मनोज प्रसाद, देव नगर पंचायत के सदस्य रंजीत कुमार, उत्तम कुमार, दीपक कुमार, उपेंद्र साहू, वरिष्ठ सदस्य रामस्वरूप प्रसाद व औरंगाबाद जिले के कानू हलवाई समाज के सभी 11 प्रखंड अध्यक्ष उपस्थित थे. जिले के मुख्य संयोजक दिलीप प्रसाद ने कहा कि बाबा गणिनाथ के महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए हम सभी को तत्परता से काम करने की आवश्यकता है. बाबा का आशीर्वाद हमेशा औरंगाबाद के लोगों को मिला है. कार्यक्रम को भव्य बनाने में हर व्यक्ति का सहयोग बराबर का होना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है