औरंगाबाद शहर. राष्ट्रव्यापी हड़ताल के कारण बुधवार को बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रही. ऑल इंडिया बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन और बैंक एम्प्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया के आह्वान पर केंद्र सरकार की जनविरोधी एवं श्रमविरोधी नीतियों के विरोध में बैंकों में राष्ट्रव्यापी हड़ताल की गयी. बीपीबीइए के बैनर तले यह आंदोलन बैंकों की सामाजिक भूमिका को बचाने और कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा के लिए किया गया. इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल के कारण आम जनता को बैंकिंग सेवाओं में असुविधा होने पर यूनियनों ने ग्राहकों से सहयोग की अपील की. बैंक कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की. मांगों में निजीकरण की नीति पर रोक लगाने, ठेका प्रथा समाप्त करने, श्रम सुधारों के नाम पर बनाए गए नए कानूनों को लागू नहीं करने, पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने, सभी को रोजगार की गारंटी देने, सार्वजनिक क्षेत्र के संस्थानों का निजीकरण बंद करने तथा बैंक कर्मचारियों की लंबित मांगों का निराकरण शीघ्र करने शामिल है.
सर्किल ऑफिस पर बैंक कर्मचारियों ने जताया विरोध
इस हड़ताल के दौरान एआईबीईए, एआइबीओए के नेतृत्व में पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय के समीप बैंक कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. इसमें एआइबीइए के उपमहासचिव मेनका सिन्हा, रविंद्र कुमार, संतोष कुमार सुमन, अमनदीप कुमार, अरूण कुमार, सुमंत सिंह, कुमार रवि, प्रेमपाल गुप्ता,राहुल कुमार, मनीकांत चौबे, अभिषेक सिंह, मुन्ना कुमार, अदिती जैन, पप्पू कुमार, मनीष कुमार, जयंत प्रकाश सहित अन्य कर्मचारी शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है