कार्यक्रम में लाभुकों को दिया मुख्यमंत्री का संदेश, उनके लिए बेहतर करने का हो रहा प्रयास
प्रतिनिधि, औरंगाबाद शहर.
सामाजिक सुरक्षा के पेंशनधारियों के खातों में पेंशन की बढ़ी राशि का भुगतान किया गया. पेंशन की राशि 400 की जगह 1100 रुपये खाते में भुगतान होते ही पेंशनधारियों के चेहरे पर मुस्कान बिखर गयी. शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला मुख्यालय में किया गया. कलेक्ट्रेट परिसर स्थित टाउन हॉल में सीधा प्रसारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिलेभर के महिला-पुरुष लाभुक शामिल हुए. इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, डीडीसी अनन्या सिंह समेत सामाजिक सुरक्षा के अधिकारियों ने भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने किया. बताया गया कि सरकार की ओर से आमलोगों के हित में लगातार काम किया जा रहा है. हर क्षेत्र में सर्वांगीण विकास हो रहा है, जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है. अब बिहार सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों की पेंशन की राशि में बढ़ोतरी का निर्णय लिया. मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, बिहार नि:शक्तता पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शिक्तता पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत मिलने वाली राशि में बढ़ोतरी की गयी है. इन योजनाओं के एक करोड़ 11 लाख से अधिक लाभुकों को इसका लाभ मिला. इस कार्यक्रम के दौरान लाभुकों को मुख्यमंत्री का संदेश भी दिया गया. बताया गया कि सरकार उनके लिए बेहतर करने का लगातार प्रयास कर रही है. जून माह से बढ़ी राशि मिलेगी. इसके बाद जुलाई माह से 10 तारीख तक खाते में योजनाओं की राशि का भुगतान हो जायेगा. मौके पर कई पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है