औरंगाबाद कार्यालय. बिहार के प्रतिष्ठित महाविद्यालयों में एक श्री भागवत प्रसाद सिंह मेमोरियल बीएड कॉलेज, देव मोड को नैक यानी राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद द्वारा बी ग्रेड प्रदान किया गया है. ज्ञात हो कि दो और तीन जून को दो दिवसीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन का कार्य ऑनलाइन मोड में नैक पीर टीम द्वारा किया गया था. इसके अन्तर्गत कॉलेज के भौतिक एवं मानवीय संसाधनों का अवलोकन किया गया तथा कालेज द्वारा पिछले पांच वर्षों तक गुणवत्ता युक्त शैक्षिक, सामाजिक, राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न गतिविधियों का मूल्यांकन किया गया.नैक मूल्यांकन के कुल सातों मानदंड का विधिवत असेसमेंट कराने में आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर दीपक कुमार सिंह एवं उनकी टीम के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. कॉलेज के निदेशक अभय कुमार सिंह ने बताया कि कालेज में नैक विजिट कराने से शिक्षण-प्रशिक्षण से जुड़े हुए विभिन्न पहलुओं का ज्ञान होता है. इस तरह की टीम विजिट समय-समय पर होती रहनी चाहिए. इससे शिक्षण संस्थान को आत्ममूल्यांकन करने का अवसर तथा और बेहतर करने का अवसर प्राप्त होता है. श्री भागवत प्रसाद सिंह मेमोरियल बीएड कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार यादव ने कालेज की प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों, आईक्यूएसी सेल के समन्वयक सहित अन्य सम्बंधित सेल समन्वयकों, सभी शिक्षकों, सहायक कर्मचारियों, पूर्ववर्ती प्रशिक्षुओं, वर्तमान में प्रशिक्षणरत प्रशिक्षुओं एवं उनके अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया और कहा कि आप सभी के सामूहिक प्रयास, लगन और मेहनत से कालेज का नैक ग्रेडिंग संभव हो पाया है. यह भी ज्ञात हो कि उक्त महाविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा नाम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है