24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में अनियंत्रित हाइवा ने कार में मारी जोरदार टक्कर, बिहार के 9 लोग गंभीर रूप से घायल, हायर सेंटर रेफर

Bihar Accident News: झारखंड के पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर चंपावत गांव के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ने चारपहिया वाहन में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में चारपहिया वाहन पर सवार बिहार के औरंगाबाद जिला के रहने वाले एक ही परिवार के नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Bihar Accident News: झारखंड के पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर चंपावत गांव के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ने चारपहिया वाहन में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में चारपहिया वाहन पर सवार बिहार के औरंगाबाद जिला के रहने वाले एक ही परिवार के नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद सभी घायलों का इलाज शुक्रवार की रात सदर अस्पताल में कराया गया. वहीं आधा दर्जन लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया.

घायलों में औरंगाबाद के अंबा थाना क्षेत्र के मनसारा गांव निवासी 62 वर्षीय जन्नत अंसारी, 32 वर्षीय मो आसिफ अंसारी, दो वर्षीय मासूम आदिल हुसैन, 45 वर्षीय साबना तबसुम, 21 वर्षीय सबा परवीन, 35 वर्षीय साबिया परवीन, दो वर्षीय मासूम चाहत खातून, तीन वर्षीय मासूम मो असद, दो वर्षीय मासूम मो साद समेत अन्य लोग शामिल हैं.

अंतिम संस्कार से लौट रहा था परिवार

शुक्रवार की रात सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायलों ने बताया कि सभी लोग अपने घर मनसारा गांव से छतरपुर में अपने किसी निजी रिश्तेदार के हुई मौत में मिट्टी मंजिल के लिए शुक्रवार की सुबह 10:00 चारपहिया वाहन से निकले थे. छतरपुर में मिट्टी मंजिल का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी लोग रात्रि 8:00 बजे छतरपुर से वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर चंपावत गांव के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ने चारपहिया वाहन में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे चारपहिया वाहन पर सवार सभी नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Also Read: बिहार में BPSC की तैयारी कर रही छात्रा ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा मैं जीवन से…

स्थानीय लोगों ने अस्पताल में कराया भर्ती

घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरिहरगंज पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर घायलों की सूचना पर समाजसेवी सह कांग्रेस नेता शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान सदर अस्पताल पहुंचे और सभी घायलों का हाल-चाल जाना. वही इलाज की प्रक्रिया में मदद की.

सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने हायर सेंटर किया रेफर

सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने आधा दर्जन लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. कुछ लोगों ने घटना की सूचना घायलों के परिजनों को दी. सूचना पर सभी घायलों के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और सभी घायलों का हाल-चाल जाना. इसके बाद परिजनों के सहयोग से समाजसेवी सल्लू खान ने निजी एंबुलेंस से डॉक्टरों द्वारा रेफर किए जाने के बाद आधा दर्जन घायलों को ट्रामा सेंटर बनारस भेजवाया.

ये वीडियो भी देखें

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel