Bihar: औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र स्थित जानपुर गांव गुरुवार सुबह उस वक्त दहल उठा, जब 10वीं कक्षा के छात्र हिमांशु कुमार (16) का शव गांव के ही एक युवक महेंद्र यादव के घर से बरामद किया गया. किशोर की हत्या पहले पीट-पीटकर और फिर धारदार हथियार से की गई. परिजनों का आरोप है कि हिमांशु को एक युवती ने अपने जन्मदिन के बहाने घर बुलाया था, जहां उसके परिजनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी.
कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा
परिवार का दावा है कि हिमांशु और लड़की के बीच प्रेम संबंध था. जन्मदिन की रात लड़की ने हिमांशु को घर बुलाया, लेकिन मौके पर पहुंचने पर लड़की के चचेरे भाइयों ने उसे छत से देख लिया. इसके बाद उसके पिता और अन्य परिजनों को बुलाया गया और हिमांशु को कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा गया. जब उसके परिजन मौके पर पहुंचे तो वह मृत पाया गया.
हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
हिमांशु की हत्या की खबर फैलते ही गांव में आक्रोश फैल गया. ग्रामीणों ने दाउदनगर-बारुण मुख्य मार्ग को जाम कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की. वहीं, परिजनों का कहना है कि आरोपियों ने जातिसूचक गालियां देते हुए हिमांशु को खींचकर ले जाया और रात में ही पुलिस को सूचना देने के बावजूद मदद नहीं मिल सकी.
पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपा गया, जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही बारुण थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने महेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. घटना की गंभीरता को देखते हुए गया से एफएसएल टीम बुलाई गई है, जिसने घटनास्थल से फरसा और लाठी बरामद की है.
Also Read: प्रेस लिखी स्कूटी से घूमता था किलर, पटना में STF से मुठभेड़ में पकड़ा गया आरोपी
SDPO और पुलिस बल गांव में तैनात, तनाव का माहौल
गांव में तनाव को देखते हुए कई थानों की पुलिस और SDPO संजय कुमार पांडेय मौके पर डटे हुए हैं. मृतक के पिता मनोज पासवान ने आरोपियों के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.