Bihar Crime: औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के जमुहरा गांव से पुलिस ने गुरुवार को 45 लीटर देसी शराब के साथ मणिलाल चौहान नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति द्वारा घर में दवा बनाने के नाम पर शराब का निर्माण कर बिक्री की जा रही है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त व्यक्ति के घर पर छापेमारी की गयी. 45 लीटर देसी महुआ चुलाई शराब जब्त की गयी. करीब 200 लीटर जावा महुआ को उक्त व्यक्ति के घर से बरामद करते हुए उसे भी नष्ट किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति द्वारा दवाई बनाने के नाम पर महुआ को लाकर उसे फुलाकर शराब का निर्माण किया जाता था. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर धंधेबाज को जेल भेज दिया गया है.
कैमूर में शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार
कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के डहला मोड़ के समीप पुलिस ने 26 बोतल शराब के साथ बाइक सवार एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा धंधेबाज भाग निकला. गिरफ्तार धंधेबाज प्रिंस कुमार ग्राम छाता थाना दुर्गावती जिला कैमूर का निवासी बताया जाता है. जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि यूपी से शराब लेकर बाइक सवार दो व्यक्ति दुर्गावती के तरफ आ रहे हैं, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस डहला मोड के पास पहुंची.
एक शराब तस्कर भागने में सफल रहा
पुलिस को देखकर बाइक सवार भागने की कोशिश करने लगे, तभी धंधेबाजों की बाइक एक टेंपो में टकराते हुए पुलिस की गाड़ी में टकरा गयी. पुलिस ने तत्काल एक शराब तस्कर को पकड़ लिया, जिसके पास से 26 बोतल शराब बरामद किया गया. वहीं दूसरा शराब तस्कर भागने में सफल रहा. बताया जाता है कि भगाने के दौरान धराया धंधेबाज घायल हो गया है. पुलिस शराब को जब्त कर आगे की आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है.