Bihar Crime: बिहार के औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के आजाद बिगहा गांव में गुरुवार की रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां प्रेम प्रसंग के चलते एक 43 वर्षीय व्यक्ति की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान आजाद बिगहा गांव निवासी स्व. प्रभु भुइयां के पुत्र सुनेश्वर भुइयां के रूप में हुई है. मृतक की पत्नी रीता देवी का पास के ही मुंशी बिगहा गांव निवासी अरविंद भुइयां के साथ बीते दो-तीन वर्षों से प्रेम संबंध था. इसको लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. यहां तक कि पूर्व में भी रीता देवी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सुनेश्वर की पिटाई की थी.
घटना की रात क्या हुआ?
गुरुवार की रात रीता देवी ने अपने प्रेमी अरविंद भुइयां और उसके एक रिश्तेदार को कॉल कर घर बुलाया. सभी लोगों ने साथ में खाना खाया और सोने का नाटक किया. प्लान के मुताबिक रात को रीता देवी, अरविंद और उसका रिश्तेदार सुनेश्वर को घर से करीब सौ मीटर दूर एक आम के पेड़ के पास ले गए, जहां पहले उसे बुरी तरह पीटा गया और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए तीनों ने मिलकर शव को घर वापस लाकर लकड़ी के कंडी में साड़ी से लटका दिया, ताकि ऐसा लगे कि सुनेश्वर ने आत्महत्या की है.
सुबह में पत्नी ने रोने का किया नाटक
शुक्रवार की सुबह रीता देवी खुद चीखने-चिल्लाने लगी और रोने का नाटक किया, जिससे आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हो गए. ग्रामीणों ने नीमा आजन पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह और पैक्स अध्यक्ष राणा सिंह को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही मदनपुर थाने को बताया गया.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
पुलिस की छापेमारी जारी
घटना की सूचना मिलते ही मदनपुर थाना की टीम, सदर SDPO-2 चंदन कुमार, दारोगा राजेश कुमार, पीएसआई रोहित कुमार और ऐश्वर्या प्रिया घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग का पाया गया. एसडीपीओ ने पुष्टि की कि मृतक की पत्नी रीता देवी और अरविंद भुइयां के बीच लंबे समय से अवैध संबंध थे और इसी कारण हत्या की गई.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है. एफएसएल की टीम को बुलाया गया है ताकि वैज्ञानिक तरीके से जांच की जा सके. इस मामले में मृतक की पत्नी रीता देवी को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
इसे भी पढ़ें: बिहार के शिक्षकों को मिली बड़ी राहत, अब खुद कर सकेंगे ट्रांसफर और स्कूल का चयन
मृतक के भाई ने बताया- प्रेमी के साथ मारने की धमकी देती थी
मृतक सुनेश्वर भुइयां के दो बेटे और दो बेटियां हैं. बड़ी बेटी की शादी इसी वर्ष मार्च महीने में हुई थी. सुनेश्वर तीन भाइयों में सबसे छोटा था और मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था. भाई कमलेश भुइयां ने बताया कि अरविंद भुइयां अक्सर उनके घर आता था और धमकियां देता था. वह सुनेश्वर को मारने की बात भी कर चुका था और उसकी पत्नी उसका साथ देती थी.
इसे भी पढ़ें: 1339 करोड़ की लागत से जल्द शुरू होगा ‘गया इंडस्ट्रियल कॉरिडोर’ का निर्माण, 1 लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार