23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: टमाटर लेकर मंडी जा रहे किसान को NH-139 पर कुचल गई स्कॉर्पियो, मौत के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया बवाल

Bihar: औरंगाबाद जिले के NH-139 पर गुरुवार सुबह तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मंडी जा रहे किसान को कुचल दिया. बाइक पर टमाटर लेकर जा रहे किसान की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर बवाल किया.

Bihar: बिहार के औरंगाबाद में एक किसान जो रोज की तरह अपनी मेहनत की उपज लेकर मंडी जा रहा था तेज रफ्तार और लापरवाही की बलि चढ़ गया. गुरुवार सुबह NH-139 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तिताई बिगहा मोड़ के पास एक बेलगाम स्कॉर्पियो ने 45 वर्षीय किसान को रौंद डाला. हादसा इतना भयानक था कि बाइक समेत किसान स्कॉर्पियो के अगले हिस्से में फंस गए और मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई.

किसान की पहचान और घटना की बारीकी

मृतक की पहचान चिल्हियावां गांव निवासी अरुण मेहता के रूप में हुई है. वे कुटुंबा प्रखंड के सिमरा थाना क्षेत्र से बाइक पर टमाटर लेकर औरंगाबाद सब्जी मंडी के लिए निकले थे. जैसे ही वे तिताई बिगहा मोड़ के समीप पहुंचे एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ओवरटेक करते हुए उन्हें कुचल दिया. चश्मदीदों के अनुसार, स्कॉर्पियो विपरीत दिशा से आई और बेकाबू होकर सीधा अरुण की बाइक से टकराई.

घटना के बाद हंगामा, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. कई लोगों ने मिलकर स्कॉर्पियो से फंसे शव को निकाला और मृतक के मोबाइल से परिजनों को सूचना दी. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और रो-रोकर बेहाल हो गए. उनके चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया.

सड़क जाम और मुआवजे की मांग

गुस्साए ग्रामीणों ने शव के साथ NH-139 को जाम कर दिया. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. ग्रामीण प्रशासन से उचित मुआवजे और आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. मौके पर पहुंची मुफस्सिल व रिसियप थाना पुलिस आक्रोशितों को समझाने में जुटी रही. घंटों चले समझौते के बाद वरीय अधिकारियों के आश्वासन पर जाम हटाया गया.

ये भी पढ़े: बिहार में मंडरा रहा है मौसमी आफत का साया, IMD ने 20 अप्रैल तक इन जिलों में जारी किया अलर्ट

पुलिस जांच में जुटी, शव भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, स्कॉर्पियो और आरोपी चालक की पहचान व गिरफ्तारी को लेकर छानबीन शुरू कर दी गई है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel