Bihar News: औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के महुआंव गांव के समीप पुनपुन नदी में डूबकर लापता हुए किशोर का शव लगभग 20 घंटे बाद बरामद कर लिया गया है. शुक्रवार की सुबह खुदवां थाना क्षेत्र के मेघपुर गांव के समीप उक्त नदी से उसका शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान महुआंव गांव निवासी योगेंद्र पासवान के 10 वर्षीय पुत्र विपिन कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह विपिन घर से शौच के लिए नदी की ओर निकला था. इसके बाद से वह लापता हो गया. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की. इसी क्रम में गांव वालों ने नदी में डूबने की संभावना जतायी थी.
20 घंटे बाद मिला शव
ग्रामीणों का कहना था कि शौच के दौरान किसी तरह वह नदी में गिर गया और बाढ़ में लापता हो गया. वैसे गुरुवार को पूरे दिन स्थानीय गोताखोरों के मदद से नदी में खोजबीन की गयी थी, लेकिन सफलता नहीं मिली. इधर पुलिस व परिजनों को जानकारी मिली कि मेघपुर गांव के समीप एक शव नदी में उतरा रहा है. सूचना मिलते ही परिजन व गांव वाले वहां पहुंचे और उसकी पहचान की. कुछ लोगों की सूचना पर खुदवा थाना अध्यक्ष सुशील कुमार दल बल के साथ पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया. पुलिस ने परिजनों से जरूरी पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया .
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. मां कुसुम देवी की हालत बद से बदतर थी. बेटे का शव देख कभी वह चिल्लाने लगती तो कभी सीना पीटने लगती. पता चला है कि मृतक दो भाईयों में छोटा था. ग्रामीण सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि मृतक के परिजन अत्यंत गरीब परिवार से आते है. योगेंद्र पासवान मजदूरी कर अपने बाल -बच्चों का भरण-पोषण करता है. उन्होंने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए आपदा राहत के तहत सरकारी सहायता मांग की है. इधर ओबरा थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.