Bihar News: प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में इ-वेस्ट रिसाइकल के लिए बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से नये-नये प्लांट को स्थापित किया जा रहा है. इस क्रम में हाल ही में समस्तीपुर के खरसाम गांव में नया इ-वेस्ट प्लांट तैयार किया गया है, जिसमें इ-वेस्ट रिसाइकल का काम शुरू कर दिया गया है. वहीं, औरंगाबाद के बारूण में भी तीन करोड़ की लागत से नया इ-वेस्ट रिसाइकल प्लांट बन कर तैयार हो गया है, जिसे जल्द ही चालू किया जायेगा.
उपभोक्ता आसानी से कर सकेंगे इलेक्ट्रॉनिक स्क्रैप का निष्पादन
प्रदूषण बोर्ड के इ-वेस्ट विशेषज्ञ अंजनी कुमार सिन्हा ने बताया कि औरंगाबाद के बारूण में बने इस रिसाइकलर प्लांट का नाम यूएसएच इंडिया रिसाइकलर प्राइवेट लिमिटेड रखा गया है, जिसमें बल्क व खुदरा इ-वेस्ट उपभोक्ता आसानी से इलेक्ट्रॉनिक स्क्रैप का निष्पादन कर सकेंगे. बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार इस इ-वेस्ट रिसाइकलर को संभवत जून महीने में चालू कर दिया जायेगा.
रोजाना 2.05 एमटी इ-वेस्ट का होगा निष्पादन
बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के इ-वेस्ट विशेषज्ञ अंजनी कुमार सिन्हा ने बताया कि बारूण में बने इस नये रिसाइकलर प्लांट में रोजाना 2.05 टन इ-वेस्ट का निष्पादन किया जायेगा, जो प्रदेश के अन्य इ-वेस्ट प्लांट से काफी अधिक है. वहीं, इस प्लांट से बल्क कंज्यूमर कबाड़ी में माल खरीद भी सकेंगे. फिलहाल इस रिसाइकलर प्लांट को प्रदूषण बोर्ड से कसर्न टू इस्टैब्लिश्ट सीटीइ व सीटीओ सर्टिफिकेट भी प्राप्त हो चुका है. साथ ही हर दुकान को अलग-अलग रेट पर 300 रुपये प्रति किलो व हर महीने 80 रुपये प्रति किलो के रेट से दिया जायेगा.
Also Read: Bird Flu: जमुई में पक्षियों की मौत से सहमे लोग, जहानाबाद में कौओं की मौत से मचा हड़कंप