Bihar News: बिहार के औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड अंतर्गत नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के मेंह गांव में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया. बारिश के बाद खेत में गंदा पानी फेंकने के दौरान टूटकर गिरे हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और नातिन गंभीर रूप से झुलस गईं. मृतक की पहचान मेंह गांव निवासी सीताराम के रूप में हुई है. तो वहीं, महिला की पहचान मृतक की पत्नी उत्तम देवी (65 वर्ष) के रूप में हुई. इसके साथ ही नातिन अमृता कुमारी (18 वर्ष) के रूप में हुई है, जो नवीनगर प्रखंड के बारा पथरा गांव निवासी विदेशी राम की पुत्री हैं. अमृता अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई करती थी और वर्तमान में 10वीं कक्षा की छात्रा है.
कैसे हुआ हादसा
घटना मंगलवार की दोपहर की है जब अचानक बारिश शुरू हुई. बारिश के दौरान एक हाई टेंशन विद्युत तार टूटकर खेत में गिर गया. इस दौरान उत्तम देवी घर का गंदा पानी बाल्टी में लेकर खेत के किनारे फेंकने गईं और अनजाने में गिरे हुए विद्युत तार की चपेट में आ गईं. करंट लगने से उत्तम देवी कुछ दूर जा गिरीं. उनकी चीख सुनकर पति सीताराम और नातिन अमृता उन्हें बचाने दौड़े, लेकिन दोनों भी बिजली की चपेट में आ गए. करंट का झटका इतना तेज था कि सीताराम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उत्तम देवी और अमृता बुरी तरह झुलस गईं.
इलाज और प्रशासनिक कार्रवाई
स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बिजली का कनेक्शन कटवाया और तीनों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बारुण पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने सीताराम को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल उत्तम देवी और अमृता को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही बारुण थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
जनप्रतिनिधि और परिजनों की प्रतिक्रिया
घटना की सूचना पर जिला पार्षद अनिल यादव सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की. उन्होंने बिजली विभाग की लापरवाही पर सवाल उठाते हुए कहा कि, यह आश्चर्य की बात है कि इतनी सुदृढ व्यवस्था होने के कारण ग्रामीण इलाकों में नंगा तार है और विभागीय कर्मी समय-समय पर निगरानी नहीं करते. अगर तार की समय रहते मरम्मत कराई गई होती, तो यह हादसा टल सकता था और मृतक सीताराम के परिवार में तीन बेटियां और दो बेटे हैं, जिनकी शादी हो चुकी है. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है और गांव में शोक की लहर है.
पुलिस का बयान
बारुण थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने पुष्टि की कि, मेंह गांव में करंट लगने से एक वृद्ध की मौत हुई है और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. नरारी कला खुर्द थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि, बिजली करेंट से मौत हुई है. वहीं, दो घायल हुए है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
(मनीष राज सिंघम और मानसी सिंह की रिपोर्ट)
Also Read: बिहार की महिलाओं को मिलेगा नया सहारा, जानिए सरकार की ये शानदार स्कीम…