24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

औरंगाबाद सड़क हादसे में महिला सहित दो अन्य लोगों की भी हुई मौत, मृतकों की संख्या तीन

Bihar News: औरंगाबाद सड़क हादसे में महिला सहित दो अन्य लोगों की भी मौत हो गयी है. मृतकों की संख्या बढ़कर तीन हो गयी है.

Bihar News: औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र के विराज बिगहा शिवाला के समीप ऑटो और हाइवा की टक्कर में गंभीर रूप से घायल ऑटो सवार 30 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक की पहचान गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के बलखोरा गांव निवासी स्व यमुना राम के पुत्र रंजीत राम के रूप में हुई है. इस घटना में एक महिला व एक पुरुष की मौत घटना के बाद सोमवार की रात में ही हो गयी थी. वहीं आधे दर्जन से अधिक लोग घायल है, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. मंगलवार की दोपहर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृतक रंजीत के परिजनों ने बताया कि सोमवार की दोपहर वह अपने घर से पत्नी रूबी देवी के साथ हरिहरगंज थाना क्षेत्र के अररुआ गांव स्थित ससुराल जाने के लिए निकला था.

आधे दर्जन लोगों का चल रहा इलाज

आमस से दोनों पति-पत्नी बस पकड़कर औरंगाबाद उतरें. इसके बाद ऑटो पर सवार होकर हरिहरगंज के लिए रवाना हो गए. हालांकि उस ऑटो पर कई अन्य लोग भी सवार थे. जैसे ही ऑटो कुटुंबा थाना क्षेत्र के विराज बिगहा गांव स्थित शिवाला के समीप पहुंचा, तभी हरिहरगंज की तरफ से आ रहे हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दिया. हाइवा की टक्कर से ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया और उसपर सवार सभी लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कुटुंबा पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने कमलेश यादव नामक युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं अन्य घायलों का इलाज किया . कुछ लोगों को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर किया गया.

महिला सहित दो अन्य लोगों की भी हुई मौत

सदर अस्पताल में खड़गपुर गांव निवासी संगीता देवी की भी मौत हो गयी, इसके बाद डॉक्टरों ने रंजीत को रेफर कर दिया, लेकिन मगध मेडिकल कॉलेज गया जाने के दौरान बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. फिलहाल रंजीत की पत्नी रूबी की स्थिति खतरे से बाहर है. रंजीत की मौत के बाद परिजन उसके शव को लेकर अपने घर चले गए. ग्रामीणों के समझौते के बाद परिजन शव लेकर आमस थाना पहुंचे, लेकिन आमस थाना की पुलिस को शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इसके बाद नगर थाना की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल कुटुंबा थाना की पुलिस जांच कर रही है. परिजनों ने बताया कि रंजीत दिव्यांग था, जिसके कारण वह घर पर ही रहता था. उसके एक भी बाल-बच्चे नही है. पूर्व में ही पिता की मौत हो चुकी है. पत्नी व भाइयों की कमाई से घर की परवरिश चलती थी.

Also Read: Bihar: बच्चे को डूबते देखा, खुद कूद पड़े किशोर… छपरा के दो बेटों की सरयू में दर्दनाक मौत

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel