Bihar Police: बिहार में औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड अंतर्गत सलैया थाना क्षेत्र के जोगड़ी गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में बिहार पुलिस के सिपाही संजय कुमार की मौत हो गई. संजय फिलहाल मोतिहारी जिले में पदस्थापित थे और दो दिन पहले ही छुट्टी लेकर अपने गांव लौटे थे. लेकिन किसे पता था कि यह छुट्टी उनकी ज़िंदगी की आखिरी बन जाएगी.
साफ-सफाई के दौरान करंट की चपेट में आया जवान
परिजनों के अनुसार, रविवार को संजय घर में सफाई कर रहे थे. इसी दौरान किसी तरह वे बिजली के करंट की चपेट में आ गए. जब तक कोई कुछ समझ पाता, संजय बेहोश होकर गिर पड़े. आनन-फानन में बिजली का कनेक्शन काटा गया और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर ले जाया गया. वहां से गंभीर हालत में सदर अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.
अस्पताल पहुंचते ही मृत घोषित
सदर अस्पताल पहुंचने पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर मिलते ही परिजन चीख-चीख कर रोने लगे. पत्नी रेणु देवी बेसुध हो गईं और दोनों छोटे बच्चे 9 साल का सूर्यकांत सूर्या और 5 साल का ओंकार सूर्या अब पिता के बिना अनाथ हो गए हैं.
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया, गांव में पसरा मातम
अस्पताल प्रशासन ने घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. कानूनी प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. इसके बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की गई. संजय कुमार की 2017 में बिहार पुलिस में बहाली हुई थी. वे अपने गांव में मिलनसार और शांत स्वभाव के लिए जाने जाते थे. उनके निधन के बाद जोगड़ी गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और हर आंख नम है.
Also Read: सारण में शिक्षक की गोली मारकर हत्या, घर के दरवाजे पर घात लगाए बैठे थे कातिल