नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में दर्जनों मरीजों का हुआ इलाज प्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण. समाहरणालय के समीप स्थित अनुग्रह नारायण स्मारक समिति के प्रांगण में महान स्वतंत्रता सेनानी व आधुनिक बिहार के निर्माता बिहार विभूति डॉ अनुग्रह नारायण सिन्हा की 138वीं जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. स्मारक समिति के उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के प्रथम सत्र में अनुग्रह बाबू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी. तत्पश्चात उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा की गयी. डीएम श्रीकांत शास्त्री, एसपी अंबरीश राहुल, डीडीसी अनन्या सिंह, एसडीओ संतन कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक अभिषेक कुमार, पूर्व जिप अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप नारायण सिंह, संस्था के सचिव अभिषेक प्रताप सिंह उर्फ चुलबुल सिंह, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू, कौशलेंद्र प्रताप नारायण सिंह, शैलेंद्र दूबे, कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव, पूर्व प्राचार्य प्रो विजय कुमार सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्याम बिहारी सिंह सहित अन्य लोगों ने स्मारक स्थल में स्थापित अनुग्रह बाबू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए डीएम श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि 1917 में बिहार के चंपारण सत्याग्रह में महात्मा गांधी को बिहार में बुलाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी. संविधान सभा के गठन में योगदान दिया था. आधुनिक बिहार के नवनिर्माण में सराहनीय भूमिका निभायी. अ से अनुग्रह नारायण और अ से औरंगाबाद महज संयोग है जो एक दूसरे के साथ अन्योन्याश्रित है. हमें उनके बताये मार्ग पर चलना चाहिए. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बिहार के विकास में अनुग्रह बाबू का अप्रतिम योगदान रहा है. डीडीसी अनन्या सिंह ने कहा कि अनुग्रह बाबू के अप्रतिम योगदान के कारण ही औरंगाबाद की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर हैं. उनके पदचिह्नों पर चलकर ही हम नवीन समाज की संरचना कर सकते हैं. संतन कुमार सिंह ने कहा कि बिहार के विकास में अनुग्रह बाबू की अविस्मरणीय भूमिका है. उनके बताएं मार्ग पर चलकर ही हम आगे बढ़ सकते हैं. कार्यक्रम के दूसरे सत्र में नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया. डॉ अभिषेक कुमार के नेतृत्व में लगाये गये शिविर में सैकड़ों मरीजों का निःशुल्क इलाज किया गया. उनकी जांच भी की गयी. जांचोंपरांत दवाइयां भी दी गयी. संस्था के सचिव अभिषेक प्रताप सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि प्रदीप कुमार सिंह, पृथ्वीराज चौहान ट्रस्ट के सचिव स्वर्णजीत कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह, कोषाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, प्रसिद्ध ज्योतिर्विद शिवनारायण सिंह, राम भजन सिंह, प्रो ज्ञानेश्वर प्रसाद सिंह, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, अरविंद कुमार सिंह, शाहनवाज रहमान, व्यास राम, रामविलास सिंह, श्यामबली पासवान आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है