रफीगंज.
रफीगंज-शिवगंज पथ के काशी बिगहा मोड़ के समीप गुरुवार की रात अज्ञात हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान बारुण थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव निवासी ललन यादव के पुत्र अभिषेक यादव के रूप में की गयी है. स्थानीय लोगों ने डायल 112 को सूचना किया. घटना की जानकारी मिलते ही 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए हॉस्पिटल से एंबुलेंस बुलाकर रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया. घायल की स्थिति गंभीर होने के कारण सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि घायल का एक पैर काफी जख्मी हो गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है