30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बस कंडक्टर की पीट-पीटकर हत्या

औरंगाबाद न्यूज : मदनपुर के कुशहा मोड़ पर तीन-चार युवकों ने दिया वारदात को अंजाम

औरंगाबाद न्यूज : मदनपुर के कुशहा मोड़ पर तीन-चार युवकों ने दिया वारदात को अंजाम

मदनपुर.

राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर कुशहा मोड़ के समीप कुछ लोगों ने नवीनगर से धनबाद माटिगढ़ा जा रही जय मां गौरी बस के 45 वर्षीय कंडक्टर की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के सढ़ईल गांव निवासी स्व रामाकांत सिंह के पुत्र मंजय कुमार सिंह के रूप मे हुई है. इस घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है, तो इलाके में सनसनी फैल गयी है. हत्या से आक्रोशित लोगों ने लगभग चार घंटे तक एनएच-19 को जाम रखा. टायर जलाकर आगजनी की. पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी की. यूं कहें कि घटना के बाद सड़क पर उबाल नजर आया. बस के चालक संजय दूबे ने बताया कि वह बस लेकर नवीनगर से धनबाद जा रहे थे. कुशहा मोड़ के समीप पहुंचा, तो वहां पर पहले से तीन से चार की संख्या में युवक खड़े थे. उन लोगों ने बस को रुकवाकर कंडक्टर मंजय सिंह से बहस की. देखते ही देखते युवकों ने बस से नीचे खींचकर कंडक्टर पर हमला कर दिया. घटना की सूचना पर परिजन पहुंचे और गंभीर रूप से जख्मी कंडक्टर को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये, जहां उनकी मौत हो गयी. उक्त सभी युवक कुशहा गांव के ही रहने वाले थे. हत्या के बाद सभी युवक फरार हो गये.

लोगों ने सड़क पर की आगजनी

सदर अस्पताल में कंडक्टर मंजय सिंह की मौत होने की सूचना मिलते ही सढ़ईल गांव में आक्रोश फैल गया. परिजनों के साथ ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए एनएच-19 को जाम कर दिया. टायर जलाकर प्रदर्शन किया. इस घटना की सूचना मिलते ही मदनपुर थाने की पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी ली. सदर एसडीपीओ दो अमित कुमार, सीओ अकबर हुसैन, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, सलैया थानाध्यक्ष रंजन कुमार, देवा थाना के एसआइ सूरज कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की. लेकिन, आक्रोशितों पर असर नहीं पड़ा. वरीय पदाधिकारी को बुलाने पर अड़े रहे. सड़क जाम से आवागन पुरी तरह से बाधित हो गया.

पूर्व सांसद ने कार्रवाई का दिलाया भरोसा

मंजय सिंह की हत्या की सूचना मिलते ही औरंगाबाद के पूर्व सांसद व भाजपा नेता सुशील कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों के साथ-साथ गांव वाले तथा बस के चालक व यात्रियों से जानकारी ली. परिजनों को उन्होंने ढांढ़स बंधाया और कहा कि इस घटना में जो भी शामिल होंगे, उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी. मुआवजा दिलाने का भी उन्होंने आश्वासन दिया. पूर्व सांसद की पहल पर ही आक्रोशित शांत हुए, जिसके बाद आवागमन बहाल हुआ. वैसे पूर्व सांसद सदर अस्पताल के बाद पोस्टमार्टम हाउस भी पहुंचे थे. हर गतिविधियों पर उन्होंने नजर रखी.

हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए हो रही छापेमारी : एसडीपीओ

सदर एसडीपीओ दो अमित कुमार ने बताया कि एक बस कंडक्टर की हत्या कुशहा गांव के कुछ युवकों ने पीट-पीटकर कर दी है. आरोपित घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गये हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. आवेदन के आलोक में कठोर से कठोर कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल, शव को कब्जे में लेकर औरंगाबाद में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी गयी है.

आरोपित के घर पर किया हमला

बस कंडक्टर की हत्या के बाद घंटों तनाव का माहौल रहा. पुलिस के पदाधिकारियों को भी काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. कई बार पुलिस और पब्लिक के भिड़ने की भी संभावना बनी. इधर, कुशहा गांव के जिस व्यक्ति ने घटना को अंजाम दिया, उस व्यक्ति के घर पर आक्रोशित ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. घर में रही महिलाओं के साथ मारपीट की, जिसमें दो घायल हो गये. घायलों में ब्रजेश यादव की पत्नी अमृता देवी व राम सुंदर यादव की पत्नी लालमुनी देवी बतायी जा रही है. यह भी जानकारी मिली है कि बचाने गये मदनपुर थाना के एसआइ चंदन कुमार और सुशील कुमार चौधरी भी घायल हुए हैं. चारों का इलाज मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया है.

परिजनों के चीत्कार से दहला अस्पताल

सदर अस्पताल में मंजय सिंह की मौत के बाद अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. परिजनों के चीत्कार से अस्पताल का कोना-कोना दहल उठा. घटनास्थल से सढ़ईल गांव तक भी स्थिति एक जैसी थी. खासकर, महिलाओं के चीत्कार से हर किसी का कलेजा दहल रहा था. उधर, गांव में मृतक की पत्नी गीता देवी का बुरा हाल था. कभी वह रो-रोकर बेसुध हो जा रही थी, तो कभी चिल्लाने लग रही थी. मृतक की तीन पुत्रियां पल्ल्वी, डॉली, शालवी और एक पुत्र नितेश कुमार को देखकर हर कोई सदमे में था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel