26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए कैडेटस ने नुक्कड़ नाटक का किया मंचन

राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय की एनसीसी इकाई ने रमेश चौक पर किया आयोजन

औरंगाबाद ग्रामीण. पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली को बढ़ावा देने और जनमानस को इसके प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय की एनसीसी इकाई द्वारा शहर के प्रमुख स्थल रमेश चौक पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में 13 बिहार बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल प्रदीप तक्षक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उन्होंने कैडेट्स के प्रदर्शन की सराहना करते हुए इसे सामाजिक जागरूकता की दिशा में एक सशक्त प्रयास बताया. कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ विवेक कुमार के निर्देशन में किया गया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एनसीसी कैडेट्स ने बढ़ते प्रदूषण, प्लास्टिक के उपयोग, जलवायु परिवर्तन, और सतत जीवनशैली के महत्व जैसे मुद्दों को सजीव अभिनय के माध्यम से प्रस्तुत किया. प्रस्तुति में कैडेट राहुल, कैडेट आयुषी, कैडेट शोभा, कैडेट श्लोनी, कैडेट गौतम सहित अन्य कैडेट्स ने भाग लिया. उनकी दमदार संवाद अदायगी और प्रभावशाली मंच परिकल्पना ने दर्शकों को न केवल भावुक किया, बल्कि उन्हें पर्यावरण संरक्षण के प्रति गंभीर चिंतन के लिए भी प्रेरित किया. कमान अधिकारी कर्नल तक्षक ने महाविद्यालय द्वारा सामाजिक सरोकारों में की जा रही पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास युवा पीढ़ी को जागरूक नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करते हैं. महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों का विशेष महत्व है. उन्होंने आश्वस्त किया कि महाविद्यालय भविष्य में भी इसी प्रकार के रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा. कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों की भी उत्साहजनक उपस्थिति रही, जिन्होंने कैडेट्स के प्रयास की सराहना करते हुए पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली अपनाने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel