रफीगंज.
रफीगंज शहर के अब्दुलपुर स्थित हनुमान मंदिर के समीप पुलिस ने छापेमारी कर विभिन्न उत्पादों के 150 बोतल शराब के साथ बाइक जब्त की है. इस दौरान एक नाबालिग सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी दल में अपर थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार, एसआइ महेश पासवान, पप्पू पासवान, मनोरमा कुमारी, एएसआइ बवनजीत कुमार, रामअवधेश सिंह, सुनील सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे. पकड़े गये शराब धंधेबाजों में फेसर थाना क्षेत्र के ठेगवा गांव निवासी उमेश यादव, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेहुटी गांव निवासी वीरेंद्र कुमार सहित एक नाबालिग शामिल है. पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब धंधेबाजों को पकड़ने के लिए लगातार एस ड्राइव चलाया जा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है