औरंगाबाद शहर. उद्योग विभाग और योर स्टोरी मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में बिहार आइडिया फेस्टिवल का आयोजन किया गया. 14 जुलाई से 27 अगस्त तक सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य में नवाचार, उद्यमशीलता एवं स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने तथा युवाओं के बीच स्टार्टअप संस्कृति को सुदृढ़ करना है. यह महत्त्वाकांक्षी आयोजन तीन स्तरों जिला, प्रमंडलीय एवं राज्य स्तर पर संपन्न होगा. औरंगाबाद जिले में इस कार्यक्रम का आयोजन 29 जुलाई को राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, रफीगंज में किया जायेगा. इस अभियान के अंतर्गत जिले के अधिक से अधिक युवाओं को उद्यमिता के प्रति जागरूक एवं प्रेरित करने के लिए जिला उद्योग केंद्र व राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, औरंगाबाद की टीम द्वारा विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को पीएनबी आरसेटी एवं सीतयोग इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक, स्टार्टअप सेल के प्रभारी, बीआइएडा के प्रतिनिधि, पीएनबी आरसेटी के निदेशक, सीतयोग संस्थान के चेयरमैन, प्राचार्य, प्रोफेसर व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. अंतिम रूप से चयनित उत्कृष्ट आइडिया को बिहार स्टार्टअप पॉलिसी 2022 के अंतर्गत 10 लाख तक की सीड फंडिंग, 10 वर्षों तक ब्याज मुक्त ऋण, राष्ट्रीय मीडिया में कवरेज तथा विषय विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन जैसी सुविधाएं दी जायेगी. यह उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त आइडिया की संख्या के आधार पर औरंगाबाद जिला राज्य में प्रथम स्थान पर है, जो जिले के नवाचार के प्रति बढ़ती अभिरुचि एवं युवाओं के संकल्प को दर्शाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है