औरंगाबाद कार्यालय. नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा चलायी जा रही सर्च अभियान के दौरान मदनपुर के नक्सल इलाका लडुईया पहाड़ से एक पांच किलो का आइइडी और डेटोनेटर बरामद किया गया है. पुलिस कार्यालय द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार 25 जुलाई को औरंगाबाद पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की टीम लडुईया के पहाड़ी क्षेत्र के आसपास कुछ प्वाइंट को चिह्नित कर सर्च कर रही थी. इसी क्रम में पांच किलो का एक केन आइइडी तथा दो कमर्शियल डेटोनेटर बरामद किया गया. हालांकि सुरक्षा बलों द्वारा सुरक्षित स्थान देखकर आइइडी को निष्क्रिय कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है