22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोईलवां विद्यालय में बच्चों ने किया हंगामा

शिक्षिका कुमकुम कुमारी को की हटाने की मांग

शिक्षिका कुमकुम कुमारी को की हटाने की मांग हसपुरा. प्रखंड के कोईलवां गांव स्थित मिडिल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शिक्षिका कुमकुम कुमारी को हटाने की मांग करते हुए विद्यालय परिसर में हंगामा किया और नारेबाजी की. पता चला कि छात्र-छात्राओं के नारेबाजी की सूचना मिलते ही प्रभारी बीईओ व बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी कोईलवां पहुंचे और छात्र-छात्राओं सहित प्रभारी हेडमास्टर अफसाना खातून से पुरी जानकारी ली. अधिकारियों ने हंगामा कर रहे छात्र – छात्राओं को समझा-बुझाकर शांत कराया. बताया जाता है कि चार शिक्षकों पर शिक्षा विभाग ने स्थानीय लोगों के पठन पाठन में रुचि नहीं लिये जाने के शिकायत पर निलंबन की कार्रवाई की हैं. कार्रवाई होते ही गांव का एक गुट आक्रोशित होकर आंदोलन पर उतारू हो गया. जबकि शिक्षा विभाग को शिक्षकों द्वारा संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर शिक्षक शशिकांत कुमार, बैकुंठ कुमार, कुमारी पुष्पांजलि, योगेंद्र प्रसाद के खिलाफ कार्रवाई की गयी थी. इसकी प्रतिक्रिया में ग्रामीण बच्चे शिक्षिका कुमकुम कुमारी को हटाये जाने की मांग बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी व प्रभारी बीइओ अशोक कुमार से की . बताया जाता है कि विद्यालय के शिक्षक जमकर राजनीति करते है. शिक्षक अलग-अलग गुट में बंटे हुए हैं. बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी ने बताया कि पूरी बातों से शिक्षा विभाग को अवगत करा दिया गया है. कार्रवाई की बात भी कही गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel