माय प्लानेट प्ले स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन
प्रतिनिधि, ओबरा.
प्रखंड मुख्यालय के मजार रोड में स्थित माय प्लानेट प्ले स्कूल में सोमवार को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. संस्था के निदेशक अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम की गयी. व्यवस्थापक व संचालन हेमराज प्रसाद ने किया. कार्यक्रम में वर्ग तीन के बच्चों ने भाग लिया. कुल 85 बच्चे प्रतियोगिता में शामिल हुए. स्कूली बच्चों ने प्रतियोगिता के दौरान वेशभूषा का प्रदर्शन किया, जो काफी मनमोहक था. कार्यक्रम के दौरान सफल बच्चों व अभिभावकों का संस्था ने अभिवादन किया. प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने वैज्ञानिक, डॉक्टर, नेता, समाजसेवी, किसान, शिक्षाविद आदि का रूपांतरण किया. बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट, मेडल व नकद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. निदेशक अभिषेक कुमार व व्यवस्थापक हेमराज प्रसाद ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान फैंसी ड्रेस में हर्ष कुमार, साध्वी कुमारी, आयजल, प्रतीक कुमार, सिया कुमारी, प्राची कुमारी, टीस कुमारी, रिदम कुमार, परीशा कुमारी, स्नेहा कुमारी को पुरस्कृत किया गया. इस दौरान छात्रा कविता कुमारी, ममता कुमारी, अनुज कुमार, कोमल कुमारी, रीता कुमारी, रानी कुमारी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है