22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रतिवेदन के आधार पर दावा आपत्ति का होगा निबटारा

डीएम ने अधिकारियों व बीएलओ सुपरवाइजर के साथ की बैठक, दिये निर्देश

डीएम ने अधिकारियों व बीएलओ सुपरवाइजर के साथ की बैठक, दिये निर्देश

औरंगाबाद शहर. कलेक्ट्रेट परिसर स्थित टाउन हॉल में भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह-जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. यह बैठक विधानसभा आम निर्वाचन के परिपेक्ष में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत की गयी, जिसमें निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं बीएलओ सुपरवाइजर उपस्थित थे. बैठक में विशेष पुनरीक्षण के तहत अब तक किये गये कार्यों की समीक्षा की गयी व आगे की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रत्येक कैंप में प्राप्त दावा आपत्ति की जानकारी सुपरवाइजर की रिपोर्ट के आधार पर दैनिक रूप से संकलित कर सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को प्रेषित किया जाये. सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी प्रतिदिन दावा आपत्ति की समीक्षा कर सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी को नियमित रूप से दैनिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करें. बैठक में पारदर्शिता एवं समयबद्ध निबटारा पर विशेष बल दिया गया.

सभी प्रखंडों में विशेष कैंप का शुभारंभ, दर्ज होगी दावा आपत्ति

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने द्वारा जिला मुख्यालय अंतर्गत सदर प्रखंड में विशेष गहन पुनरीक्षण के क्रम निर्वाचन सूची के प्रारूप प्रकाशन के एक सितंबर तक दावा आपत्ति प्राप्त करने के लिए विशेष कैंप का उद्घाटन किया गया. वहीं, डीडीसी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अनन्या सिंह द्वारा रफीगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत मदनपुर प्रखंड में विशेष कैंप का शुभारंभ किया गया. इसी तरह गोह प्रखंड में दाउदनगर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा उदघाटन किया गया. दाउदनगर प्रखंड में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता द्वारा विशेष कैंप का शुभारंभ किया गया. नवीनगर प्रखंड में औरंगाबाद भूमि सुधार उप समाहर्ता, कुटुंबा प्रखंड में विशेष कैंप का शुभारंभ अपर समाहर्ता ने किया. इसके अलावा देव प्रखंड, रफीगंज प्रखंड सहित अन्य प्रखंडों में भी विशेष कैंप का शुभारंभ किया गया. अब लोग यहां अपनी दावा आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. कैंप में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करने का निर्देश दिया गया. इस मौके पर संबंधित प्रखंड के बीडीओ, संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel