औरंगाबाद शहर. सूबे के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने गुरुवार को दानी बिगहा स्थित सर्किट हाउस में विभाग से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की गहन समीक्षा की. इस दौरान विभागीय पदाधिकारी मौजूद रहे. सहकारिता मंत्री ने बारी-बारी विभिन्न योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे जन औषधी केंद्र, कॉमन सर्विस सेंटर, किसान समृद्धि केंद्र, विभिन्न प्रकार की सहकारी समितियों में चल रही योजनाओं, विभिन्न समितियों के निर्माणाधीन गोदाम तथा जिला में संचालित समेकित सहकारी विकास परियोजना की विस्तृत समीक्षा की. इस क्रम में उन्होंने सभी योजनाओं को ससमय पूर्ण करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये. साथ ही अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष पर आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में सभी पदाधिकारियों को उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा. साथ ही विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं से जन-जन को अवगत कराने के लिए निर्देशित किया. सहकारिता मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने पर जोर दे रही है. वहीं, खेती के तरीके बदलने के लिए भी किसानों को प्रेरित किया जा रहा है, ताकि किसान की पैदावार बढ़ सके, जिससे वे समृद्ध होंगे. उन्होंने कहा कि किसानों के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. अनुदान पर कृषि यंत्र भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं, जिसका लाभ किसान उठा रहे हैं. इस मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार चौधरी, सहयोग समितियां के सहायक निबंधक, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक अशोक दास, बिजेंद्र सिंह एवं सहकारिता विभाग से संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है