दाउदनगर. शहर में नगर पर्षद द्वारा नाला-नाली और सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. मुख्य बाजार में एक तरफ निर्माण कराया जा रहा है, तो दूसरी तरफ इस इलाके में वन-वे ट्रैफिक है. इसके कारण छोटे वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. इसका सीधा असर शहर के दुकानदारों पर भी पड़ रहा है और उनका व्यवसाय प्रभावित हो रहा है. वहीं, शहर में जाम की स्थिति भी देखने को मिल रही है. इसी तरह का नजारा सोमवार की दोपहर लखन मोड़ पर देखने को मिला. काफी देर तक जाम से लोग हलकान रहे. दरअसल बात यह है कि दाउदनगर बारुण रोड से भखरुआं मोड़ तक जाने के लिए बाजार में वन वे ट्रैफिक लागू है. इसके तहत दाउदनगर-बारुण रोड स्थित पीएससी के पास से भखरुआं जाने के लिए इ-रिक्शा ऑटो एवं अन्य वाहनें मुख्य बाजार से होकर लखन मोड़ होते हुए मौलाबाग होते हुए भखरुआं मोड जाते हैं, जबकि भखरुआं मोड़ से दाउदनगर-बारुण रोड तक आने वाले वाहन लखन मोड़ से जगन मोड़ पटवा टोली, कसेरा टोली रोड, नगर पर्षद रोड होते हुए दाउदनगर-बारुण रोड तक जाते हैं. मुख्य बाजार में सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है. इसके कारण भी ट्रैफिक सिस्टम अस्त-व्यस्त है. वहीं, दूसरी तरफ पटवा टोली रोड में बम रोड के आस-पास नाला का निर्माण कराया जा रहा है, जिसका निर्माण सामग्री सड़क पर ही गिरा दिया गया है. इसके कारण भखरुआं मोड़ से दाउदनगर-बारुण रोड तक जाने वाले इ-रिक्शा ऑटो एवं अन्य छोटे वाहनों के चालकों के लिए पटवा टोली रोड से जा पाना संभव नहीं है. लखन मोड़ से बाजार में वन में ट्रैफिक लागू है. इन वाहनों को बाजार से होते हुए भी जाने नहीं दिया जा रहा था. इसके कारण लखन मोड पर देखते-देखते ट्रैफिक बोझ बढ़ गया और भीषण जाम का नजारा देखने को मिला. कुछ चालकों द्वारा सिनेमा हॉल रोड होते हुए चुड़ी बाजार होते हुए बाजार चौक पर जाकर अपने वाहन को निकाला गया. इसके बाद में दाउदनगर बाजार की ओर बारुण रोड की ओर रवाना हुए.
संकेत सूचक नहीं लगा होना भी एक कारण
जिन इलाकों में निर्माण कार्य हो रहे हैं, उन इलाकों में जाने वाली सड़कों पर संकेत सूचक नहीं लगा हुआ है कि उस सड़क पर कोई निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इसके कारण वाहन चालक उसी सड़क पर चले जा रहे हैं और आगे जाने के बाद उन्हें पता चल रहा है कि इस सड़क में काम लगा हुआ है और उन्हें वापस लौटना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि कम से कम संकेत सूचक लगा होना चाहिए था, ताकि वाहन चालक उधर जाये ही नहीं और इधर से ही वैकल्पिक मार्ग ढूंढ कर दाउदनगर-बारुण रोड पर जाएंडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है