देव. देव प्रखंड के खरकनी पंचायत अंतर्गत करमा-गुरगईया गांव के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. जिस जर्जर सड़क के लिए दो माह पहले ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन का सहारा लिया था अब उस सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. बहुत जल्द उक्त गांव के लोगों का सपना साकार होगा. गौरतलब है कि जर्जर सड़क को लेकर 17 अप्रैल को उक्त गांव के ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर सरकार व जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया था. 18 अप्रैल को प्रभात खबर में संबंधित खबर प्रमुखता से प्रकाशित हुई. अंतत: खबर का असर हुआ और संबंधित विभाग के अधिकारियों की नींद खुली और करमा-गुरगईया गांव से जिला मुख्यालय जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. जिला मुख्यालय से मात्र छह से सात किमी और पंचायत मुख्यालय से तीन किमी की दूरी पर बसे इन गांवों तक आज भी पक्की सड़क नहीं पहुंच पायी थी. सड़क जर्जर होने से ग्रामीण को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही थी. इस क्षेत्र के लोगों ने बुनियादी सुविधाओं के अभाव में आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया था. ग्रामीणों ने बताया था कि उक्त सड़क से दो व चार पहिया वाहनों से यात्रियों को दुर्घटना होने की आशंका हमेशा बनी रहती थी. कई गांव जुड़े है और इसी रास्ते से अन्य प्रखंडों में वाहन से लोग आते-जाते हैं. सुबह में काफी संख्या में प्रतिदिन लोग टहलने के लिए भी जाते है. अब उनके लिए काफी राहत मिलने वाली है. ग्रामीण वकील सिंह, गोपाल यादव, रविंद्र पासवान, राजीव रंजन कुमार, कामेश्वर पासवान, सुरेश यादव व अन्य लोगों ने बताया कि सड़क की मरम्मत हो जाने से उन्हें सुविधा होगी. बरसात के समय में जर्जर सड़क पर चलना काफी मुश्किल हो रहा था. सड़क खराब होने के कारण उन्हें लगातार परेशानी हो रही थी. प्रभात खबर ने उनके दर्द को समझा. अब उनकी उम्मीदों को पंख लग गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है