बेलवां, करमा और अंछा पंचायतों के ग्रामीण अनियमित बिजली आपूर्ति से परेशान
विभाग के प्रति जताया आक्रोश, जमकर की नारेबाजी
प्रतिनिधि, दाउदनगर
पावर कट की समस्या झेल रहे तीन पंचायतों के ग्रामीणों ने बिजली उपभोक्ता कार्यपालक अभियंता के कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी. जानकारी के अनुसार बेलवां, करमा और अंछा पंचायतों के ग्रामीण अनियमित बिजली आपूर्ति से परेशान है. बार-बार शिकायत के बाद भी जब स्थिति नहीं सुधरी तो उनके मन में आक्रोश भर गया और फिर सीधे कार्यालय पहुंच गये. उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. रौशन कुमार ,राजेंद्र कुमार, रवि सिंह, संतोष कुमार सिंह, अजय सिंह, गौतम कुमार, नंदकिशोर सिंह, कौशल कुमार, उपेंद्र कुमार सिंह, किशोर उपाध्याय, दीपक कुमार सिंह, युगेश पासवान, उमेश कुमार सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि बिजली विभाग की मनमानी से उपभोक्ता त्रस्त हो गये हैंं. तरारी पावर सबस्टेशन से जिनोरिया फीडर द्वारा कई गांवों में बिजली की आपूर्ति पिछले कई वर्षों से की जा रही थी, लेकिन दो महीने पूर्व तरारी ओवर ब्रिज के निकट अंडरपास कर बनायी गयी. उस समय विद्युत आपूर्ति लाइन किसी कारणवश जल गयी थी, जो अभी तक नहीं बन पायी है. वर्तमान में चौरम पावर सबस्टेशन से विद्युत आपूर्ति की जा रही है. इस पावर सब स्टेशन की विद्युत वितरण क्षमता काफी कम है. इसके कारण हमेशा विद्युत आपूर्ति बाधित रह रही है. लो वोल्टेज की समस्या बनी रह रही है.उद्योग धंधे व गृहकार्य हो रहे प्रभावित
इस क्षेत्र में कई तेल की मिल और छोटे उद्योग हैं.जिनमें बिजली नहीं रहने से कार्य प्रभावित हो रहा है. वहीं सरकार से किरासन तेल की आपूर्ति बंद हो जाने के कारण सभी प्रकार का गृह कार्य बिजली पर ही आधारित हो गया है. गृहिणियों को सुबह -शाम विद्युत आपूर्ति के अभाव में काम करना मुश्किल हो गया है. विद्यार्थियों की पढ़ाई भी काफी हद तक प्रभावित हो गयी है. ग्रामीणों ने कहा कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं कराया गया, तो उग्र प्रदर्शन भी किया जा सकता है.20 गांवों के ग्रामीण परेशानी झेलने को विवश
पूर्व मुखिया कुणाल प्रताप ने कहा कि बिजली कटौती के कारण करीब 20 गांवों के ग्रामीण परेशानी झेलने को विवश हैं. बच्चे अपना होमवर्क तक पूरा नहीं कर पा रहे हैं. लोगों को पानी की समस्या झेलनी पड़ रही है. कम से कम 18 से 20 घंटे बिजली आपूर्ति होनी चाहिए. ऐसे में परेशान होकर जनता यहां तक पहुंची है. अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो एनएच 139 भी जाम किया जा सकता है.तरारी पावर सब स्टेशन से बिजली देने की मांग
बेलवां पंचायत के मुखिया प्रदीप कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि उन लोगों की मांग है कि पूर्व की तरह तरारी पावर सब स्टेशन से उन लोगों के बिजली दी जाए. लो वोल्टेज की समस्या को दूर किया जाए. पावर कट के कारण बच्चों की पढ़ाई से लेकर रोजमर्रा के कार्य प्रभावित हो रहे हैं. ग्रामीणों के साथ सहायक विद्युत अभियंता राजीव झा से बात करते हुए उनकी समस्याओं को सुना. उन्होंने कहा कि वरीय पदाधिकारी को सूचित कर दिया गया है. ग्रामीणों की समस्या का जल्द समाधान करने का प्रयास किया जायेगा. अंत में उपभोक्ताओं ने कार्यपालक विद्युत अभियंता के नाम संयुक्त हस्ताक्षरित ज्ञापन भी दिया. ज्ञापन के माध्यम से तरारी पावर सबस्टेशन से जिनोरिया फीडर में पुनःविद्युत आपूर्ति शुरू कराने की मांग की गई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है