दाउदनगर. भाकपा माले द्वारा बदलो बिहार, बदलो सरकार यात्रा 17 से 27 जून तक निकाली जायेगी इस. यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर सभा का आयोजन किया जायेगा. अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव व काराकाट सांसद राजाराम सिंह सभा को संबोधित करेंगे. माले के टाउन सचिव सह मीडिया प्रभारी बिरजू चौधरी ने बताया कि एनडीए सरकार की कथित गरीब, मजदूर, किसान, दलित, महिला विरोधी नीतियों के खिलाफ भाकपा माले के राज्य व्यापी आह्वान पर 17 से 27 जून तक बदलो बिहार-बदलो सरकार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसके तहत इंद्रपुरी जलाशय (कदवन डैम), हड़ियाही डैम, सोन नहर आधुनिकीकरण कर अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने, उतरी कोयल नहर, महिलाओं की सुरक्षा, 65 प्रतिशत आरक्षण को संविधान की नवीं सूची में शामिल करने, सभी तरह के सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 1500 रुपये महीना लागू करने, मनरेगा में 200 दिन काम देने और 600 रुपया प्रति दिन लागू करना, सभी रिक्त पदों पर बहाली करने आदि सवालों को लेकर किसान यात्रा आयोजित हो रहा है. 18 जून को 11 बजे इंद्रपुरी बराज से किसान यात्रा शुरू होगी और एक बजे डेहरी में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जायेगा. 19 जून को बारुण में स्वागत के बाद नुक्कड़ सभा होगी. नवीनगर बाजार में संबोधन, कुटुंबा बाजार में संबोधन के बाद 4:30. बजे शाम में अंबा-नवीनगर रोड में बड़ी सभा होगी. 20 जून को 10 बजे रिसियप बाजार में संबोधन, 11 बजे ओबरा शंकरपुर में स्वागत, 12 बजे ओबरा बाजार में संबोधन, 1:30. बजे कारा बाजार में संबोधन, 02:30.बजे डिहरा लॉक पर संबोधन, 03:30 बजे दाउदनगर टाउन हॉल प्रांगण में बड़ी सभा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है