महिला कर्मियों को होगी सहूलियत
प्रतिनिधि, औरंगाबाद शहर.
महिला एवं बाल विकास निगम के दिशा-निर्देशों के तहत शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में पालनाघर का शुभारंभ किया गया. इस पालनाघर का उद्घाटन जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, उप विकास आयुक्त अनन्या सिंह एवं प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से आयी निदेशक रेणु रंगनाथन नायर ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं महिला एवं बाल विकास निगम के प्रतिनिधि उपस्थित थे. यह पालनाघर समाहरणालय परिसर में कार्यरत कर्मियों के तीन से छह वर्ष आयु वर्ग के बच्चों की देखभाल एवं सुविधा के लिए स्थापित किया गया है. यह सुविधा कार्यरत महिला कर्मियों को अपने बच्चों की सुरक्षित देखरेख के साथ मानसिक शांति भी प्रदान करेगी, जिससे उनके कार्य निष्पादन में भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. पालनाघर के उद्घाटन से महिला कर्मियों में अत्यंत उत्साह एवं संतोष का वातावरण देखने को मिला. यह पहल महिला सशक्तीकरण और कार्यस्थल पर सहयोगी वातावरण निर्माण की दिशा में एक जरूरी कदम है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है