24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Crime News: बड़े बेटे ने कर दी पिता की हत्या, भाइयों में जमीन बंटवारे से था नाखुश

Crime News: औरंगाबाद में एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी. मृतक के परिजनों ने पुलिस को यह जानकारी दी कि मृतक के अपने सगे बेटे ने ही संपति विवाद में हत्या कर दी है. पुलिस आरोपी बेटे की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है.

Crime News: बिहार के औरंगाबाद से मर्डर का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. घटना जिले के कासमा थाना क्षेत्र के अरथुआ गांव की है, जहां एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी है. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अमित कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं जांच में पुलिस को मृतक के परिजनों ने यह बताया कि मृतक के अपने सगे बेटे ने ही हत्या कर दी है, जिसकी तलाश में पुलिस टीम जुट गई है. मृतक की पहचान अर्जुन नोनिया के रूप में हुई है.

जमीन विवाद में की गई हत्या

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के तीन बेटे हैं और तीनों बेटों के बीच जमीन का बंटवारा चल रहा था. इसी बीच मृतक का बड़ा बेटा लगातार विवाद कर रहा था और फिर अचानक से उसने अपने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद वह मौके से फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें: बारहवीं की छात्रा ने रचा ली कोचिंग टीचर से शादी, केमिस्ट्री की क्लास में ही जम गई दोनों की लव केमिस्ट्री

बडे़ बेटे ने की पिता की हत्या

मृतक के परिजनों ने यह आरोप लगाया है कि अर्जुन नोनिया के बड़े बेटे ने ही हत्या कर दी है. पिता ने तीनों भाइयों के बीच जो जमीन का बंटवारा किया था, उससे वह पिता से गुस्सा था. अचानक वह अपने दो साथियों के साथ घर पर आया और अपने पिता की एक मोटी लकड़ी से सिर पर वार कर दिया. जिसके बाद चोट लगने के कारण पिता की मौत हो गई और आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया.

बिहार की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस आरोपी की तलाश में कर रही छापेमारी

जब मृतक के बड़े बेटे ने पिता की हत्या की, तब मृतक के दो और बेटे घर पर ही मौजूद थे. घटना के बाद आरोपी अपने साथियों के साथ फरार हो गया, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे एसडीपीओ अमित कुमार ने परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी बेटे की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel