22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: औरंगाबाद में रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात युवक का कटा हुआ शव, पहचान करने में जुटी पुलिस

Bihar News: औरंगाबाद के फेसर रेलवे स्टेशन के पास एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक के पास क्षत-विक्षत हालत में शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. फिलहाल, शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

Bihar News: बिहार के औरंगाबाद में गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर फेसर रेलवे स्टेशन के पास से एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है. यह घटना फेसर थाना क्षेत्र के गमहारी गांव स्थित रेलवे लाइन की बताई जा रही है. वैसे शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

सुबह लोग टहलने निकले तो शव पर पड़ी नजर

स्थानीय लोगों ने बताया कि जब बुधवार की सुबह ग्रामीण रेलवे लाइन तरफ टहलने निकले तो देखा कि रेलवे लाइन के पास एक शव पड़ा हुआ है. नजदीक जाकर देखा तो ट्रेन से कटा हुआ पाया गया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने शोरगुल मचाया. शोरगुल की आवाज सुनकर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. कुछ लोगों ने घटना की सूचना फेसर थाना की पुलिस को दी. सूचना पर फेसर थाना की पुलिस पहुंची और मामले की तहकीकात में जुट गई.

शव की शिनाख्त के लिए सभी थानों को दी गई सूचना

वैसे कुछ लोगों द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि शव की सूचना किसी ट्रेन के ड्राइवर द्वारा स्टेशन मास्टर को दी गई. इसके बाद रेलवे विभाग ने फेसर थाना की पुलिस से संपर्क किया. फेसर थानाध्यक्ष वर्षा कुमारी ने बताया कि गमहारी गांव स्थित रेलवे लाइन से एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है. वैसे शव की शिनाख्त के लिए जिले के सभी थानों को सूचना दी गई है.

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: क्या पुतिन से नजदीकियों की वजह से ट्रंप ने जेलेंस्की को व्हाइट हाउस से बाहर निकाला?

मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष

मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है. वैसे मृतक का शव देखने से वह आसपास का ही लगता है. उसके पास से एक नीला गमछा बरामद किया गया है. कोई ट्रेन का यात्री नही है. वैसे शव का पोस्टमार्टम कराकर पहचान के लिए 72 घंटे तक पुलिस अभिरक्षा में रखा जाएगा. इसके बाद सरकारी प्रावधान के तहत अंतिम संस्कार करा दिया जाएगा.

औरंगाबाद से मनीष राज सिंघम की रिपोर्ट

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel