जिलेभर के डीलरों ने बैठक में दिखायी एकजुटता, व्यवस्था के खिलाफ भरी हुंकारप्रतिनिधि, औरंगाबाद शहर.
जनवितरण प्रणाली (पीडीएस) से जुड़े डीलरों की समस्याएं बढ़ती जा रही है. औरंगाबाद जिले के डीलरों को पिछले छह महीने से उनका कमीशन यानी मार्जिन मनी नहीं मिला है. इससे नाराज डीलरों ने अब अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है. इसको लेकर बुधवार को शहर के एक निजी होटल में फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन की कोर कमेटी की अहम बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने की, जबकि संचालन चंदन कुमार ने किया. इसमें जिलेभर से आये डीलरों ने अपनी पीड़ा खुलकर साझा की. वक्ताओं ने कहा कि जनवरी से लेकर जून 2025 तक के मार्जिन मनी का भुगतान अब तक नहीं हुआ है. इससे डीलरों की आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. परिवार पालना मुश्किल हो गया है लेकिन डीलरों की समस्याओं का निबटारा नहीं हो पा रहा है. डीलरों का कहना है कि वे अपनी जिम्मेदारियां पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं, लेकिन सरकार व प्रशासन की उदासीनता ने उन्हें मानसिक और आर्थिक रूप से तोड़कर रख दिया है. फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र बकाया मार्जिन मनी का भुगतान नहीं हुआ तो जिले में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी जायेगी. बता दें कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली में डीलरों की भूमिका अहम है. अगर ये हड़ताल पर चले जाते हैं तो गरीबों और जरूरतमंदों को समय पर अनाज नहीं मिलेगा, जिससे समस्याएं और बढ़ जायेगी.भुगतान नहीं होने से स्थिति दयनीय : संतोष
कोर कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने सरकार के रवैये पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि हम डीलरों को पहले ही बिहार में अन्य राज्यों की तुलना में सबसे कम कमीशन मिलता है. ऊपर से समय पर भुगतान नहीं होता है. हमलोगों की स्थिति इतनी दयनीय हो गयी है कि अब भूखे मरने की नौबत आ चुकी है. उन्होंने कहा कि गोदामों से डीलरों को समय पर राशन नहीं मिलता, वजन में भी कटौती की जाती है, लेकिन डीलरों से पूरा वजन का हिसाब लिया जाता है. यह व्यवस्था पूरी तरह अन्यायपूर्ण है और सरकार की उदासीनता का परिचायक है.एक स्वर से दी आंदोलन की चेतावनी
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि यदि तत्काल प्रभाव से डीलरों की मार्जिन मनी का भुगतान नहीं किया गया तो जिले के सभी डीलर आंदोलन शुरू करेंगे. अनिश्चितकालीन हड़ताल करते हुए जन वितरण प्रणाली को पूरी तरह ठप कर दिया जायेगा. जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो हम मजबूर होकर काम रोक देंगे. राशन वितरण बाधित होगा तो उसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार और संबंधित विभाग की होगी. बैठक में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कमरु जमा, सुरेंद्र सिंह, सत्येंद्र शर्मा, कामाख्या नारायण सिंह, बृजेश सिंह, प्रमोद सिंह, संजय सिंह, रवि दुबे, बालमुकुंद सिंह और प्रवीण सिंह समेत कई प्रतिनिधि उपस्थित थे. सभी ने एक स्वर में सरकार से मांग की कि डीलरों को उनका वाजिब हक तुरंत दिया जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है